महाविद्यालय पौखाल द्वारा अंतरराष्ट्रीय तम्बाकू निषेध दिवस पर शपथ ग्रहण एवं जागरूकता रैली

महाविद्यालय पौखाल द्वारा अंतरराष्ट्रीय तम्बाकू निषेध दिवस पर शपथ ग्रहण एवं जागरूकता रैली

रेनबो न्यूज़ इंडिया * 31 मई 2022

राजकीय महाविद्यालय पौखाल के प्राचार्य डॉ.ए.एन.सिंह जी के संरक्षण में महाविद्यालय की एन.एस.एस.इकाई के अंतर्गत अन्तराष्ट्रीय तम्बाकू निषेध दिवस पर शपथ ग्रहण एवं जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन एन.एस.एस. प्रभारी डॉ.संदीप कुमार एवं सह प्रभारी डॉ. अनुरोध प्रभाकर द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में सर्वप्रथम डॉ. संदीप कुमार ने सभी छात्र- छात्राओं, कर्मचारियों, तथा प्राध्यापकों को तम्बाकू उत्पादों का प्रयोग न करने तथा अपने आसपास के वातावरण को तम्बाकू मुक्त करने की शपथ दिलवाई, व नशे तथा तम्बाकू सेवन से होने वाली सामाजिक दुषप्रभावों की जानकारियां छात्र-छात्राओं के साथ साझा की।

इसके पश्चात कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ ए. एन. सिंह जी ने छात्रों को अवगत कराते हुए कहा कि आओ गाँव चले, उत्तराखंड को तंबाकू मुक्त करें की थीम पर कार्य करना है। 13 गाँव के छात्र/छात्राओ को अपने अपने गाँवों से तंबाकू एवं नशे से संबंधित आंकड़े एकत्रित करने हैं, ताकि क्षेत्र के आंकड़ों से स्पष्ट स्थिति का पता लगाया जा सके। प्राचार्य जी ने छात्रों को संबोधित करते हुए नशे के नुकसान से छात्रों को अवगत कराया, तथा आसपास के 13 गाँव जिनसे महाविद्यालय के छात्र छात्रायें आतें है उन्हें अपने- अपने गांव में सर्वेक्षण द्वारा नशा करने वाले लोगों की सूची बना कर आंकड़े एकत्रित करने को कहा। जिससे हमारे महाविद्यालय के आसपास के क्षेत्रों में नशे व तम्बाकू उपयोग की वास्तविक स्थिति का अनुमान लगाया जा सके।

कार्यक्रम के दूसरे चरण में महाविद्यालय की छात्र छात्राओं , कर्मचारियों, प्राध्यापकों द्वारा ग्राम मोलनो से पौखाल बाज़ार तक जन जागरूकता रैली निकाली गई तथा ग्रामीणों को नशे की लत से दूर करने हेतु जागरूकता संबधी नारे लगाए गये। प्राचार्य जी ने सभी को कार्यक्रम की सफलता की बधाई दी।

 कार्यक्रम में प्राध्यापक डॉ संदीप कुमार, डॉ. संजीव भट्ट, डॉ. बी. आर. बद्री, डॉ. मीनाक्षी वर्मा, डॉ.अंधरूति शाह, डॉ. अनुरोध प्रभाकर, कर्मचारीगण श्री मनोज, श्री राजेन्द्र राणा, श्री राजपाल गुसाईं, श्री अनिल सिंह, श्री रोशन दास आर्य, श्री गम्भीर सिंह एवं सपना ,आरती, रेनू, मीनाक्षी, पूजा, मनीषा, निकिता, रविन्द्र, सुनैला, अंजलि, मनीषा, अखिलेश कोमल, रेणु, सपना, शिवानी, अंजली, कविता, कामिनी, सविता, कृष्णा, किरण, मीनाक्षी, कृष्णा, सुमन आदि आदि सहित कई छात्र/ छात्रायें उपस्थित रहे।

Please share the Post to: