रेनबो न्यूज़ इंडिया * 25 मई 2022
उत्तराखंड के पौड़ी जिले में हाल में एक महिला की हत्या करने वाले आदमखोर तेंदुए को मंगलवार को ग्रामीणों ने कथित तौर पर जिंदा जला दिया।
गढ़वाल वृत के वन संरक्षक नित्यानंद पाण्डे ने बताया कि जिले के पाबौ विकास खंड के सपलोड़ी गांव में पिंजरे में कैद सात वर्षीय नर तेंदुए को जिंदा जलाए जाने की घटना को लेकर गढ़वाल वन प्रभाग ने ग्रामीणों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। गौरतलब है कि ऐसी ही एक घटना कुछ साल पहले पौड़ी गढ़वाल जिले के ही बीरोंखाल विकासखण्ड में हुई थी।
अधिकारी ने बताया कि ग्रामीणों को जब तेंदुए के पकड़े जाने की सूचना मिली तो उन्होंने मौके पर मौजूद वनकर्मियों के विरोध के बावजूद घासफूस डाल कर पिंजरे में बंद तेंदुए को जला दिया।
पाण्डे ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद संबंधित ग्राम प्रधान सहित करीब 150 लोगों के विरुद्ध वन्यजीव संरक्षण अधिनियम व अन्य आपराधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
Related posts:
- सलमान खान ने सांप के काटने के बाद पिता से कहा, ‘‘टाइगर और स्नेक दोनों जिंदा हैं’’
- Breaking- तेंदुए का आतंक: हिंडोलाखाल क्षेत्र के दुरोगी गांव में तेंदुए ने हमला कर युवती को जख्मी कर दिया
- दुःखद: देवप्रयाग – पौड़ी से देहरादून आ रही मारुती कार खाई में गिरी, सवार शिक्षक दंपति की मौत
- उन्नत भारत अभियान के द्वितीय चरण में महाविद्यालय द्वारा ग्रामीणों को मशरुम उत्पादन का प्रशिक्षण
- धामी ने पौड़ी में 100 करोड़ से अधिक की योजनाओं का लोकार्पण, शिलान्यास किया
- उत्तराखंडः घर में आग लगने से जिंदा जली महिला,गांव में मातम