Top Banner
स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि: भारतीय सेना में सेवा के अवसर पर छात्रों का विशेष मार्ग दर्शन

स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि: भारतीय सेना में सेवा के अवसर पर छात्रों का विशेष मार्ग दर्शन

दिनांक 27 मई 2022 को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि रुद्रप्रयाग में कैरियर काउंसलिंग का आयोजन किया गया। करियर काउंसलिंग सेल के तत्वावधान में यह एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें 11 मराठा रेजिमेंट के कमांडिंग आफिसर कर्नल अजय सिंह (शौर्य चक्रवार) द्वारा छात्र-छात्राओं को प्रेरणादायक ज्ञान प्रदान किया गया। 

सर्वप्रथम महाविद्यालय की संरक्षिका प्राचार्य प्रोफेसर पुष्पा नेगी व कर्नल अजय सिंह, कैप्टन आलोक, सूबेदार मेजर अजयपाल भोंसले द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। उसके बाद अतिथियों का मैच अलंकरण कर उनको पुष्पगुच्छ देकर महाविद्यालय द्वारा सम्मानित किया गया। 

करियर काउंसलिंग सेल के संयोजक डॉ०  विष्णु कुमार शर्मा द्वारा कर्नल अजय सिंह का परिचय दिया गया साथ ही उनके द्वारा देश के लिए आज तक के योगदान विस्तार से छात्र-छात्राओं को बताया।  उसके बाद कर्नल द्वारा द्वारा सेना में छात्र-छात्राओं के लिए अवसरों को विस्तार से बताया गया। साथ ही उन्होंने कहा कि अपना भविष्य खुद लिखे।  उन्होंने छात्र-छात्राएं को वर्तमान में मोबाइल के दुष्परिणाम से अवगत कराया और ें दुष्परिणामों से बचने की सलाह दी। 

अंत में प्राचार्य प्रो० पुष्प नेगी द्वारा अतिथियों का महाविद्यालय की तरफ से धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि हमारे छात्र-छात्राएं अपने भविष्य निर्माण के बारे में सोचें। उन्होंने बताया कि यदि आपकी योग्यता है तो हर क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं।  यह आपको तय करना होगा कि आप किस क्षेत्र में अपना उज्जवल भविष्य देखते हैं। 

कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर विष्णु कुमार शर्मा ने किया। इस अवसर पर करियर काउंसिल सेल के सदस्य डॉ० ममता भट्ट, डॉ० जीतेन्द्र, डॉ० सुधीर पेटवाल, डॉ० अनुज कुमार, डॉ० वीरेंदर प्रसाद, डॉ० दयाधर सेमवाल के साथ ही डॉ० एल डी गार्गी, डॉ० दलीप सिंह बिष्ट, डॉ० हरिओम शरण बहुगुणा, डॉ० प्रकाश फोंदडी, डॉ० राजेश, डॉ० निधि छाबड़ा, डॉ० पूनम, डॉ० कृष्णा राणा, डॉ० ममता थपलियाल, डॉ० रुचिका कटियार, डॉ० सुनीता मिश्रा, डॉ० आबिदा उपस्थित रहे। 

Please share the Post to: