रेनबो न्यूज़ इंडिया * 23 मई 2022
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार की शाम दो दिवसीय यात्रा पर जापान के लिए रवाना हुए। यहां वह क्वाड नेताओं के एक शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे जो प्रभावशाली समूह के सदस्य देशों के बीच सहयोग को और मजबूत बनाने और हिन्द-प्रशांत क्षेत्र से संबंधित घटनाक्रम पर चर्चा करने पर केंद्रित है। पीएम मोदी ने एक बयान में कहा कि शिखर सम्मेलन चार सदस्य देशों के नेताओं को क्वाड पहल की प्रगति की समीक्षा करने का अवसर प्रदान करेगा।
टोक्यो में 24 मई को होने वाले शिखर सम्मेलन में मोदी के अलावा अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा और ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीस शामिल होंगे
PM Modi leaves for Tokyo to participate in Quad summit scheduled for May 24
— ANI Digital (@ani_digital) May 22, 2022
Read @ANI Story | https://t.co/9esuQoBwNl#PMModi #QuadSummit #PMModiInJapan pic.twitter.com/q6wubABHZn
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट किया, विश्व कल्याण शक्ति को आगे बढ़ाने के लिए एक यात्रा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी टोक्यो के लिए रवाना। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री अल्बनीस, जापान के प्रधानमंत्री किशिदा और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ क्वाड नेताओं का शिखर सम्मेलन।
शिखर सम्मेलन से इतर मोदी बाइडेन, किशिदा और अल्बनीज के साथ अलग-अलग द्विपक्षीय बैठकें भी करेंगे। मोदी ने कहा, जापान में, मैं क्वाड नेताओं की आमने-सामने की दूसरी शिखर वार्ता में भी हिस्सा लूंगा, जिससे चार क्वाड देशों के नेताओं को क्वाड के कदमों की प्रगति की समीक्षा करने का अवसर मिलेगा।
Related posts:
- प्रधनमंत्री मोदी क्वाड की बैठक में डिजिटल माध्यम से हिस्सा लेंगे
- अमेरिकी राष्ट्रपति का निमंत्रण स्वीकार, क्लाइमेट समिट में शामिल होंगे प्रधानमंत्री मोदी
- अमेरिका यात्रा पर रवाना हुए प्रधानमंत्री मोदी
- इजरायल प्रधानमंत्री बेनेट मोदी से ‘आप इजरायल में बहुत लोकप्रिय नेता है, मेरी पार्टी जॉइन कर लीजिए’
- भारत क्वाड को आगे बढ़ाने वाली ताकत है: व्हाइट हाउस
- प्रधानमंत्री मोदी बृहस्पतिवार को ब्रिक्स शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे