Top Banner
विश्व प्रसिद्ध फूलों की घाटी बुधवार से आगंतुकों के लिए खुलेगी

विश्व प्रसिद्ध फूलों की घाटी बुधवार से आगंतुकों के लिए खुलेगी

रेनबो न्यूज़ इंडिया * 31 मई 2022

उत्तराखंड की विश्व प्रसिद्ध फूलों की घाटी राष्ट्रीय उद्यान को बुधवार से आगुंतकों के लिए खोल दिया जाएगा । एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी । उत्तराखंड के मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक पराग मधुकर धकाते ने बताया कि यह उद्यान 31 अक्टूबर तक खुला रहेगा । कोविड-19 के कारण पिछले दो साल से चमोली जिले में स्थित यह उद्यान बंद पड़ा था ।विश्व प्रसिद्ध फूलों की घाटी में तीन सौ से अधिक प्रजाति के फूल के साथ ही विभिन्न प्रकार की जड़ी बूटी भी यहां देखने को मिलती है। जिनके दीदार के लिए हर वर्ष देश-विदेशी पर्यटक हजारों की संख्या में यहां पहुंचते हैं। 

यूनेस्को ने घोषित किया है विश्व धरोहर

उत्तराखंड के चमोली जिले में फूलों की घाटी को उसकी प्राकृतिक खूबसूरती और जैविक विविधता के कारण 2005 में यूनेस्को ने विश्व धरोहर घोषित किया। 87.5 वर्ग किमी में फैली फूलों की ये घाटी न सिर्फ भारत, बल्कि दुनिया के पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती है।

Please share the Post to: