उत्तराखंड: बीए के छात्र ने ड्रीम-11 में जीते 18 लाख रुपए, अब होगा ये सपना पूरा

उत्तराखंड: बीए के छात्र ने ड्रीम-11 में जीते 18 लाख रुपए, अब होगा ये सपना पूरा

रेनबो न्यूज़ इंडिया * 25 मई 2022

वर्तमान में उत्तराखंड के कई युवा आईपीएल मैचों में ड्रीम 11 के माध्यम से लाखों करोड़ों रूपए जीतने के सपने को साकार कर चुके है। और अब इसी सपने को चंपावत निवासी नरेश भट्ट ने साकार किया है।नरेश भट्ट ने ड्रीम 11 में टीम बना 18 लाख की धनराशि राशि जीती है।चंपावत निवासी नरेश भट्ट अमोड़ी डिग्री कॉलेज में बीए के छात्र है।

जानकारी के अनुसार कोट अमोड़ी गांव के 18 वर्षीय नरेश चंद्र भट्ट ने रविवार को ड्रीम-11 में 33 रुपये लगाकर टीम बनाई। पंजाब और हैदराबाद के मुकाबले में उन्हें पहला स्थान मिला और उन्होंने 18 लाख रुपए जीत लिए । नरेश के परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है। उनके लिए 18 लाख रुपए काफी मदद कर सकते हैं। इस ईनामी राशि से अब नरेश अपने आशियाने को बनाना चाहता है।

नरेश के पिता मजदूरी करते हैं। नरेश के पिता घर बना रहे थे लेकिन रुपए पूरे नहीं होने की वजह से काम अधूरा रह गया। नरेश ने कहा कि इन रुपयों से वह अपने मकान का जो काम रह गया है उसे पूरा कराएंगे। बता दें कि आईपीएल-15 में 10 टीमें भाग ले रही हैं। अंतिम चार में गुजराज, राजस्थान, लखनऊ और बेंगलुरू हैं। इन टीमों में से केवल राजस्थान ही पूर्व में आईपीएल का खिताब जीतने में सफल हुई है।

 

Please follow and like us:
Pin Share
RSS
Follow by Email