रेनबो न्यूज़ इंडिया* 2 मई 2022
देहरादून: उत्तराखंड में तितली की एक असामान्य प्रजाति ‘किंग क्रो’ की मौजूदगी पहली बार दर्ज की गयी है।
अधिकारियों ने रविवार को बताया कि इस खोज से प्रदेश में पायी जाने वाली ति तलियों की 450 प्रजातियों की मौजूदा सूची में एक आकर्षक और दुर्लभ प्रजाति और जुड़ गयी है।
प्रदेश के मुख्य वन संरक्षक (शोध) संजीव चतुर्वेदी ने बताया कि वन विभाग की अनुसंधान शाखा ने ‘किंग क्रो’ तितली की मौजूदगी नैनीताल के भुजिया घाट क्षेत्र में दर्ज की है।
उन्होंने बताया कि इसकी मौजूदगी पहले उत्तर पूर्व में दर्ज की गयी थी जहां इसकी दोनों उप प्रजातियां… भूरी और नीली देखी गयी थीं। उन्होंने कहा, इसकी उपस्थिति दक्षिण में भी दर्ज की जा चुकी है जहां इसकी केवल भूरी उप प्रजाति मिली थी।
भुजिया घाट क्षेत्र 650 मीटर की उंचाई पर स्थित है जहां अच्छी गुणवत्ता वाले सघन उपोष्णकटिबंधीय वन हैं।
वन अधिकारी ने बताया कि तितली की उपस्थिति स्थानीय पारिस्थितकी तंत्र और वन की अच्छी सेहत का भी संकेतक है।
उन्होंने बताया कि तितली की इस विशेष प्र जाति का एक बहुत असामान्य गुण यह है कि यह ज्यादातर जहरीले या मिल्कवीड जैसे क्षारीय पौधों का रस चूसती है और ऐसे पौधों के प्रजनन और प्रसार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।
Related posts:
- तीन आंखों के साथ जन्मी बछिया, लोग कर रहे पूजा
- सफलता: उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा 2 अन्य राज्यों से 14 साइबर अपराधी गिरफ्तार
- मार्च महीने में भीषण गर्मी ने ढाया कहर, टूटा 122 साल का रेकॉर्ड
- रानीखेत: खुली हवा में बनी देश की पहली बड़ी प्राकृतिक फर्नरी, दुर्लभ प्रजातियां शामिल, तस्वीरे…
- उत्तराखंड की पहली जैव विविधता गैलरी का हल्द्वानी में उदघाटन
- लालच या व्यापार की आड़ में प्रदेश में बढ़ता साइबर अपराध का ग्राफ