आवर्तन (Aavartan) Graphic Era Hill University Cycle Club inaugration on 5 June World Environment Day
05 जून 2022 को “विश्व पर्यावरण दिवस” के अवसर पर ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी देहरादून ने साइक्लिंग क्लब “आवर्तन” का शुभारंभ किया। आवर्तन यानी व्हील्स ऑफ़ फ्रीडम साइकिल क्लब का उद्घाटन प्रो० (डॉ०) जे कुमार कुलपति और रजिस्ट्रार कैप्टन हिमांशु धूलिया ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी द्वारा रिबन काटकर किया गया।
साइक्लिंग क्लब द्वारा पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर एक साइकिल रैली का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 55 से अधिक छात्र, प्रोफेसर, स्टाफ शामिल हुए। रैली में शामिल लोगों ने यूनिवर्सिटी के मुख्य मैदान से शुरू कर वायु सेना चयन बोर्ड, टर्नर रोड, क्लेमेंट टाउन, बंजारावाला आर्मी ग्राउंड को कवर करते हुए 10.5 किमी से अधिक की दूरी तय की। इस दौरान साइकिल रैली से क्षेत्र में पर्यावरण को बचाने का सन्देश दिया गया।
इस अवसर पर यूनिवर्सिटी के कुलपति ने कहा कि साइकिल चलाने इस पहल से हम पर्यावरण संरक्षण में अपना सहयोग दे सकते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि हम सभी को निरंतर पर्यावरण को बचाने का प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम अपने दैनिक जीवन में साइकिल का उपयोग कर स्वस्थ रहने के साथ ही पर्यावरण संरक्षण में भी मदद कर सकते हैं।
कुलपति प्रो० (डॉ०) जे कुमार ने बताया कि ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के साइक्लिंग क्लब “आवर्तन” का एक बड़ा उदेश्य है कि लोगों को पर्यावरण संरक्षण हेतु जीवाश्म ईंधन पर निर्भरता को कम करना भी हैं। साथ ही साइकिल चलाने से हम एक स्वस्थ और फिट जीवन शैली को बढ़ावा दे सकते हैं। उन्होंने बताया कि यूनिवर्सिटी का यह साइकिल क्लब हमारे युवा छात्र-छात्राओं को साइकिल चलाने के लिए प्रेरित और प्रोत्साहित करता रहेगा। साथ ही क्लब राज्य और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर पर्यावरण सम्बंधित कार्यों के लिए जागरूकता का कार्य भी करता रहेगा।
क्लब के कोऑर्डिनेटर प्रो० दीपक सिंह राणा छात्र-छात्राओं को क्लब में शामिल होने के लिए प्रेरित किया, साथ ही उन्होंने छात्रों को साइकिलिंग कार्यक्रम में भी हिस्सा लेने प्रेरित किया।
आयोजन को सफल बनाने में यूनिवर्सिटी के एनएसएस छात्र-छात्राओं टीम मौजूद रही जिसका की कुलपति ने धन्यवाद देकर आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजकों के साथ ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार कैप्टन हिमांशु धूलिया, साइक्लिंग क्लब के समन्वयक दीपक सिंह राणा, प्रियंका शर्मा, अनमोल कुंडलिया, विभिन्न विभागों के प्रोफ़ेसर और स्टाफ, एनएसएस के छात्र, क्लब के सदस्य आदि उपस्थित थे।
Related posts:
- दुनिया के टॉप 30 कोडर्स में पांच छात्र ग्राफिक एरा के, 87 देशों के कोडिंग के ग्रेंड फिनाले में ग्राफिक एरा ने दिखाया कमाल
- राजकीय महाविद्यालय चंद्रबदनी में स्टूडेंट्स क्लब का गठन
- फ्रीडम राइड साइकिल रैली से दिया फिट इंडिया और कोरोना से बचने का संदेश
- ग्राफिक एरा में ओलंपियन वंदना पर फूलों की बारिश, 11 लाख के पुरस्कार से सम्मानित
- राष्ट्रीय डिजिटल लाइब्रेरी क्लब का सदस्य बना महाविद्यालय सोमेश्वर
- ग्राफिक एरा के अध्यक्ष डॉ० घनशाला के जन्म दिन पर स्वच्छ महाकुम्भ हेतु सहायता एवं सन्देश