Top Banner
कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य और खाद्य आयुक्त के बीच ठनी, CM धामी तक पहुंचा मामला…

कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य और खाद्य आयुक्त के बीच ठनी, CM धामी तक पहुंचा मामला…

 रेनबो न्यूज़ इंडिया*23 जून 2022

उत्तराखंड शासन से बड़ी खबर है। ट्रांसफर को लेकर खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री रेखा आर्य और खाद्य आयुक्त सचिन कुर्वे के बीच तकरार की खबरें आ रही है। मामला सीएम धामी तक पहुंच गया है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार उत्तराखंड सचिवालय से बुधवार (22 जून) सुबह एक ट्रांसफर ऑर्डर जारी हुआ था, जिसमें मंत्री रेखा आर्य के खाद्य आपूर्ति विभाग में डीएसओ के तबादले किए गए थे। इसके अलावा तमाम जनपदों से डीएसओ को इधर से उधर किया गया था। इस ट्रांसफर लिस्ट में सचिव सचिन कुर्वे के हस्ताक्षर थे। मंत्री रेखा आर्य ने कुछ घंटे बाद ही सभी तबादले निरस्त कर दिए थे।

बताया जा रहा है कि मंत्री आर्य ने बकायदा इसको लेकर एक पत्र भी जारी किया था जिसमें साफ तौर पर कहा गया था कि जो भी स्थानांतरण के आदेश जारी हुए हैं, उनके बारे में उनसे पूछा नहीं गया है। मंत्री के पत्र के बाद भी देहरादून डीएसओ के ट्रांसफर का पत्र दोबारा जारी किया गया।  खाद्य आयुक्त सचिन कुर्वे के द्वारा की गई इस प्रकार की कार्रवाई पर रेखा आर्या ने कड़ी नाराजगी जाहिर की और खाद्य आयुक्त को पत्र जारी कर जवाब देने को कहा है।

बताया जा रहा है कि मामला मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी तक पहुंच गया है। मंत्री रेखा कहना है कि अधिकारी मनमाने तरीके से काम कर रहे हैं, बिना विभागीय मंत्री का अनुमोदन लिए कई अधिकारियों-कर्मचारियों के तबादले कर दिए जो तबादला एक्ट के विरुद्ध है। उन्होंने खाद्य आयुक्त सचिन कुर्वे को अपने विभाग से हटाने की मांग भी की है और इस मामले पर सख्त कार्रवाई करने के लिए पत्र भी लिखा है।
Please share the Post to: