Top Banner
महाविद्यालय देवप्रयाग में पर्यावरण संरक्षण सप्ताह एवं विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया

महाविद्यालय देवप्रयाग में पर्यावरण संरक्षण सप्ताह एवं विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया

रेनबो न्यूज़ इंडिया * 5 जून 2022

देवप्रयाग। राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग टिहरी गढ़वाल में 1 जून 2022 से पर्यावरण संरक्षण सप्ताह मनाया गया। कार्यक्रम का आयोजन महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण शिक्षा परिषद एवं महाविद्यालय देवप्रयाग में संचालित नमामि गंगे परियोजना प्रकोष्ष्ठ के द्वारा किया गया। यह आयोजन महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर वंदना शर्मा की अध्यक्षता में किया गया।

इस दौरान महाविद्यालय में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई। इसमें पर्यावरण संरक्षण व बीज रोपण, पौधारोपण एवं स्वच्छता अभियान के तहत जैविक व अजैविक अवशिष्ट का निस्तारण किया गया।

साथ ही ५ जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण के संबंध में विद्यार्थियों को जागरूक करने हेतु पर्यावरण संरक्षण संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया। संगोष्ठी का संचालन कार्यक्रम की संयोजक शीतल वालिया द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में पर्यावरण संरक्षण, जलवायु परिवर्तन, जल संरक्षण तथा पारिस्थितिक संतुलन को बनाए रखने में वन-संपदा के महत्व आदि विषयों के संदर्भ में प्राध्यापकों द्वारा छात्र-छात्राओं को अवगत कराया गया।

इस अवसर पर डॉ० अर्चना धपवाल, डॉ० एम एन नौडियाल, डॉ० दिनेश कुमार, डॉ० जी पी थपलियाल, डॉ० दिनेश नेगी, डॉ० प्रतीक गोयल, डॉ० कृष्ण मिश्रा, डॉ० सर्जना राणा, रंजू उनियाल, डॉ० सरिता पवार, डॉ० आदिल कुरेशी, डॉ० मोहम्मद इलियास, डॉ० प्रियंका, डॉ० पारुल, डॉ० मनीषा सती, डॉ० सोनिया, निकिता एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Please share the Post to: