राजकीय महाविद्यालय पौखाल टिहरी गढ़वाल में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग कार्यक्रम का आयोजन
राजकीय महाविद्यालय पौखाल टिहरी गढ़वाल में 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर प्रातः 07 बजे ऑनलाइन माध्यम से योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत में प्राचार्य प्रो. ए. एन. सिंह ने बताया की भारत में ‘योग’ भारतीय संस्कृति का एक अहम हिस्सा रहा है। इस वर्ष विश्व आठवा योग दिवस मना रहा है जिसकी थीम ‘मानवता के लिए योग’ है। जिसके अनुसार मानव स्वास्थ्य के लिए योग के प्रति जागरूक करना है। अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० ए. ऐन. सिंह ने कर्मचारियों को कार्यक्रम की सफलता की बधाई दी।
कार्यक्रम में प्राध्यापक डॉ० संदीप कुमार, डॉ० संजीव भट्ट, डॉ० बी. आर. बद्री, डॉ० मीनाक्षी वर्मा, डॉ० अंधरूति शाह, डॉ० अनुरोध प्रभाकर, डॉ० संतोषी, कर्मचारी राजेन्द्र सिंह बिष्ट, राजेन्द्र राणा, मनोज, राजपाल गुसाईं, रोशन दास, गम्भीर सिंह के अतिरिक्त अन्य शिक्षेणतर कर्मचारी, व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
Related posts:
- प्रधानमंत्री योग पुरस्कार हेतु आवेदन शुरू, पढ़िए पुरस्कार राशि और अहर्ता बारे में
- महाविद्यालय देवप्रयाग में योग दर्शन और इतिहास विषय पर राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन
- उत्तराखंड में उत्साह से मनाया गया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस
- स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में योग प्रतियोगिता का आयोजन
- पौखाल महाविद्यालय में पृथ्वी दिवस पर वृक्षारोपण एवं चार्ट प्रतियोगिता का आयोजन
- राष्ट्रपति ने पतंजलि विश्वविद्यालय के प्रथम दीक्षांत समारोह में भाग लिया