स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में योग प्रतियोगिता का आयोजन

स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में योग प्रतियोगिता का आयोजन

रेनबो न्यूज़ इंडिया * 21 जून 2021
कोटद्वार: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 21 जून 2021 को राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई डॉ० पीतांबर दत्त बर्थवाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में योग विषय पर एक दिवसीय योग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने योग वीडियो क्लिपिंग बनाकर ऑनलाइन प्रेषित किया। जिसमें अनेक छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार की प्राचार्य प्रोफेसर जानकी पंवार ने छात्र छात्राओं को को संबोधित करते हुए कहा कि कोविड-19 के दौर में योग प्रत्येक व्यक्ति के लिए यह परम आवश्यक हो जाता है। उन्होंने कहा कि योग करने से व्यक्त की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, और नित्य अनेक बीमारियों से सुरक्षा के लिए लाभकारी है। प्रोफेसर जानकी पंवार ने इस अवसर पर कहा कि कोविड-19 का खतरा अभी बरकरार है। अतः कोविड-19 से सुरक्षा के उपाय निरंतर किए जाते रहने आवश्यक हैl

प्रातः 11:00 बजे महाविद्यालय में समस्त अध्यापकों ने उचित दूरी का पालन करते हुए महाविद्यालय परिसर में योग अभ्यास किया गया। योग प्रतियोगिता आयोजन समिति में डॉ० किशोर सिंह चौहान, डॉ० संतोष गुप्ता, डॉ० अर्चना रानी, डॉ० हीरा सिंह ने योगदान दिया l

इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक डॉ० सीमा चौधरी, डॉ० मुरलीधर कुशवाहा, डॉ० रमेश चौहान, डॉ० स्वाति नेगी, डॉ० लता खेड़ा, डॉ० वंदना चौहान, डॉ० ऋचा जैन, डॉ० सूरमा आर्य, डॉ० संजीव कुमार, डॉ० प्रवीण जोशी, डॉ० अजीत सिंह, डॉ० भागवत रावत, डॉ० अनीता बिष्ट, डॉ० नीता भट्ट, डॉ० श्रीराम कटिहार, डॉ० तनु मित्तल, डॉ० अनुराग अग्रवाल, डॉ० प्रियंका अग्रवाल, डॉ० प्रीति रानी, डॉ० अनीश कुमार आदि उपस्थित थे।

Please share the Post to: