Top Banner
गेहूं, चावल और दाल के लिए राशन की दुकानों के नहीं लगाने होंगे चक्कर, अब ATM मशीन से  निकलेगा अनाज,पढ़िए कैसे

गेहूं, चावल और दाल के लिए राशन की दुकानों के नहीं लगाने होंगे चक्कर, अब ATM मशीन से निकलेगा अनाज,पढ़िए कैसे

जिस तरह बैंकों के एटीएम से आप अपनी जरूरत के वक्त पैसा निकालते हैं, ठीक उसी तरह से अब आप उत्तराखंड में अनाज भी ले सकेंगे।उत्तराखंड में फूड ग्रेन एटीएम शुरू होने जा रहा है। राज्य का पहला अनाज एटीएम देहरादून में धर्मपुर क्षेत्र में लगाया जाएगा।

खाद्य सचिव सचिन कुर्वे ने इसकी पुष्टि की है । उन्होंने बताया कि विश्व खाद्य कार्यक्रम के तहत इस संबंध में मंजूरी मिल चुकी है। वर्तमान में फूड ग्रेन एटीएम की योजना उड़ीसा और हरियाणा में चल रही है। उत्तराखंड देश का तीसरा राज्य होगा जहां यह व्यवस्था लागू होगी।

 यह सिस्टम एटीएम मशीन की तरह होगा। इस पर भी एटीएम मशीन की तरह स्क्रीन होगी। यह मशीन बड़े आकार के भंडार ड्रमों से जुड़ी रहेगी। राशन कार्ड धारक यहां आकर एक तय स्थान पर अपना अंगूठा लगाएगा। अंगूठा स्कैन होते ही स्क्रीन पर कार्ड धारक का पूरा विवरण आ जाएगा। इसके बाद मशीन में अनाज का मूल्य नकद रूप में डाल कर या फिर आनलाइन जमा कराना होगा। फिर मशीन में बने एक छेद पर अपना झोला लगाना होगा। एक तय समय में मशीन कार्ड धारक को उसके लिए तय अनाज दे देगी।

रेखा आर्य ने बताया कि जिस प्रकार से एटीएम के माध्यम से कोई भी व्यक्ति कहीं भी अपनी धनराशि निकाल सकता है, अब इसी तर्ज पर आम व्यक्ति को राशन की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। एटीएम के माध्यम से प्रदेश का कोई भी राशन कार्ड धारक कहीं पर भी अपना राशन निकाल सकता है। रेखा आर्य ने बताया कि अभी इस योजना के तहत ग्रेन एटीएम मशीन मिलने में एक माह का समय लग सकता है। इसलिए उत्तराखंड सरकार का प्रयास है कि जुलाई माह के प्रथम सप्ताह में एक मैदानी और एक पहाड़ी जनपद में प्रयोग के तौर पर इसे शुरू किया जाएगा

Please share the Post to: