Top Banner
पतंजलि के ‘हरित क्रांति’ ऐप को उत्तराखंड में पायलट आधार पर उपयोग किया जाएगा

पतंजलि के ‘हरित क्रांति’ ऐप को उत्तराखंड में पायलट आधार पर उपयोग किया जाएगा

रेनबो न्यूज़ इंडिया*  12 जुलाई 2022

देहरादून: किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए सूचना तकनीक को बहुत प्रभावी बताते हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को कृषि विभाग से कहा कि वह पतंजलि द्वारा विकसित ‘हरित क्रांति’ ऐप को प्रदेश में पायलट आधार पर उपयोग करे।

यहां एक बैठक में धामी ने कहा कि सूचना तकनीक के माध्यम से किसानों को काफी फायदा पहुंचाया जा सकता है और किसान के मोबाइल फोन में उसके खेत और फसल से संबंधित हर जानकारी होनी चाहिए।

सरकार और संस्थानों के परस्पर सहयोग से प्रदेश को आगे बढ़ाने की जरूरत पर बल देते हुए धामी ने कहा कि पतंजलि के शोध कार्यों से उत्तराखंड को लाभ दिलाने के लिए राज्य सरकार व पतंजलि परस्पर सहयोग से काम करेंगे।

इस संबंध में उन्होंने अधिकारियों को पतंजलि द्वारा विकसित ‘हरित क्रांति’ ऐप को पायलट आधार पर उपयोग करने के निर्देश दिये और कहा कि किसानों के लिए फायदेमंद होने पर इसे बङे़ स्तर पर उपयोग किया जा सकता है।

मुख्यमंत्री ने पतंजलि द्वारा भू अभिलेखों विशेष रूप से खेती से संबंधित जानकारियों के डिजिटाइजेशन हेतु किए गए कार्यों की प्रदेश के विभिन्न विभागों के लिए उपयोगिता की संभावना देखने के लिए कृषि सचिव की अध्यक्षता में एक समिति बनाने के निर्देश भी दिये।

बैठक में पतंजलि के आचार्य बालकृष्ण ने अपने संस्थान में हो रहे कार्यों को लेकर प्रस्तुति दी। इस दौरान उन्होंने पतंजलि में चल रहे शोध कार्यों व खेती संबंधी जानकारी के डिजिटाइजेशन हेतु विकसित ऐप ‘हरित क्रांति’ के बारे में भी विस्तार से बताया ।

Please share the Post to: