Top Banner
बच्चे को स्कूल छोड़कर घर आ रही महिला पर गुलदार ने किया हमला, मौत

बच्चे को स्कूल छोड़कर घर आ रही महिला पर गुलदार ने किया हमला, मौत

रेनबो न्यूज़ इंडिया*19 जुलाई 2022

लैंसडाउन वन प्रभाग के दुगड्डा रेंज के अंतर्गत गोदी गांव में गुलदार की दस्तक से लोग खौफजदा हैं। बताया जा रहा है कि महिला अपने बेटे को स्कूल छोड़ने के बाद वापस घर जा रही थी, तभी गांव के समीप ही गुलदार ने घात लगाकर महिला पर हमला किया और अपना निवाला बना लिया जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है।बीते दो-तीन दिनों से इंटर कालेज पैठाणी जाने वाले मुख्य पैदल मार्ग पर भी गुलदार दोपहर मे भी चहलकदमी करता दिखाई दिया है,जिससे ग्रामीणों में वन विभाग के खिलाफ खासा आक्रोश है। स्थानीय लोगों ने वन विभाग से जल्द गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है।

ग्रामीणों ने बताया कि गोदी गांव की रहने वाली 37 साल की रीना देवी कुछ ही समय पहले दिल्ली से गांव में रहने आई थी। रीना देवी गांव में ही खेती कर अपनी आजीविका चला रही थी। मंगलवार को अचानक उस पर गुलदार ने हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। रीना देवी का पति मनोज चौधरी दिल्ली में नौकरी करते हैं।

वन रेंज अधिकारी ने बताया कि रीना देवी (37) पत्नी मनोज चौधरी रोजाना की भांति अपने बेटे रमन को राजकीय इंटर कॉलेज दुगड्डा छोड़ने गई थी। बेटे को स्कूल छोड़ने के बाद वापसी के दौरान गुलदार ने घात लगाकर उस पर हमला किया। महिला का शव झाड़ियों में पड़ा मिला, जिसे कब्जे में ले लिया गया है।ग्रामीणों ने वन विभाग से शीघ्र ही क्षेत्र में पिंजरे लगाए जाने की मांग उठाई है

Please share the Post to: