रेनबो न्यूज़ इंडिया * 16 जुलाई 2022
जामणीखाल (टि० ग०) | दिनांक 16 जुलाई को राजकीय महाविद्यालय चन्द्रबदनी (नैखरी), टिहरी गढ़वाल में महाविद्यालय तथा ग्राम पंचायत प्रधान( झल्ड) ताजवर सिंह पंवार के संयुक्त तत्वाधान में महाविद्यालय परिसर तथा घोड़ियों तप्पड़ गढ़ी नायक तोक में महाविद्यालय प्रशासन के अधिकारी व कर्मचारियों ने ग्राम सभा झल्ड के गणमान्य नागरिकों के साथ हरेला पर्व के उपलक्ष्य में आड़ू, अनार, देवदार, बांज आदि पौधों का रोपण किया।
इस अवसर पर वन विभाग से ओमप्रकाश अमोला, वन दरोगा संजय रौथान, वन वीट अधिकारी हरीश सकलानी उपस्थित रहे।
राजकीय महाविद्यालय चन्द्रबदनी (नैखरी), टिहरी गढ़वाल में महाविद्यालय तथा ग्राम पंचायत प्रधान( झल्ड) द्वारा मनाया गया #हरेला पर्व pic.twitter.com/oOj2DzOihp
— Rainbow News (@RainbowNewsUk) July 16, 2022
उपस्थित नागरिकों में विजयपाल पंवार क्षेत्र पंचायत सदस्य झल्ड कन्यारी, गोपाल सिंह पंवार वन सरपंच, मकान सिंह चौहान – भूतपूर्व सूबेदार मेजर, विक्रम सिंह, शूरवीर सिंह पंवार, सतीश पंवार, सतीश लाल, रघुवीर सिंह, रूकम सिंह, महिला समूह आदि सहित राजकीय महाविद्यालय चंद्रबदनी से वरिष्ठ सहायक प्राध्यापक डॉ प्रताप सिंह बिष्ट, डॉ विनोद सिंह रावत, डॉ० आशुतोष कुमार मिश्रा, डॉ० ऋचा गहलोत, सुश्री सौम्या कबटियाल, डॉ० केदारनाथ भट्ट, श्री विजय प्रकाश बागड़ी, श्री अजय लिंगवाल, श्री पवन कुमार, श्री उत्तम सिंह, श्री दिनेश पुंडीर, श्रीमती लक्ष्मी आदि द्वारा संयुक्त रूप से वृक्षारोपण किया गया।
हरेला पर्व में उत्साहपूर्वक भाग लेकर जन समूह में अलग-अलग विचार उभरकर आए जिसमें नैखरी स्थित तालाब/खाल का पक्का निर्माण, प्रत्येक ग्राम सभाओं में पौधों की नर्सरी तैयार करना, वर्षा जल का संचयन प्रमुख बिंदु रहे।
ग्राम प्रधान झल्ड ताजवर सिंह पंवार ने अपने विचार रखते हुए कहा कि क्षेत्र में पर्यटन के विकास के लिए आवागमन की सुविधाएं विकसित करनी चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा की प्राकृतिक जल स्रोतों के संरक्षण की दृष्टि से भी वृक्षारोपण किया जाना चाहिए।
Related posts:
- एसएसजे विश्वविद्यालय में स्थापित हरेला पीठ के द्वारा हरेला महोत्सव का उद्घाटन
- प्रदेश में धूमधाम से मनाया गया हरेला पर्व, पढ़िए कितने लगे पौधे
- प्रधानों ने 12 सूत्रीय मांगों को लेकर देवप्रयाग व जाखणीधार ब्लॉक कार्यालयों पर लगाए ताले
- राजकीय महाविद्यालय पौखाल टिहरी गढ़वाल में धूमधाम से मनाया गया हरेला पर्व
- पर्यावरण व कृषि संरक्षण का संदेश देता है उत्तराखंड का लोक पर्व हरेला
- राजकीय महाविद्यालय चन्द्रबदनी में हरेला उत्सव पर वृक्षारोपण किया गया