Top Banner
उत्तरकाशी में विदेशी पर्यटक लापता

उत्तरकाशी में विदेशी पर्यटक लापता

रेनबो न्यूज़ इंडिया* 22 अगस्त 2022 

उत्तरकाशी जिले के डोडीताल ट्रैक पर गया लापता विदेशी पर्यटक (Foreign tourist missing on Dodital track) का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है. रविवार को एसडीआरएफ और वन विभाग ने टीम ने उसकी तलाश में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. जबकि गणेशपुर गांव के ग्रामीणों ने देवडोली यात्रा में किसी भी विदेशी पर्यटक के शामिल होने से इनकार कर दिया था. जबकि सूत्रों का कहना है कि विदेशी पर्यटक गणेशपुर गांव में पिछले दो-तीन महीने से किसी ग्रामीण के घर पर किराए पर रह रहा था.

 

बता दें कि गणेशपुर गांव से शनिवार को वासुकी नाग देवता की डोली डोडीताल यात्रा पर गई थी, जिसमें करीब 200 ग्रामीण शामिल हुए. बताया जाता है कि इस यात्रा में राजीव राव (60 वर्ष) निवासी आंध्र प्रदेश भी शामिल था. पर्यटक किसी महिला के साथ यात्रा पर गया था, लेकिन बीच रास्ते से लापता हो गया. जिसकी सूचना मिलने के बाद एसडीआरएफ और वन विभाग की टीम बीती रात से सर्च अभियान में जुटी है. एसडीआरफ इंस्पेक्टर जगदंबा प्रसाद बिजल्वाण ने कहा वन विभाग की सूचना पर लापता पर्यटक की तलाश में टीमें भेजी गई हैं. रेंज अधिकारी बाड़ाहाट महेश पंवार ने बताया कि पर्यटक के डोडीताल से पांच किमी नीचे मांझी तोक में देखने की सूचना मिली थी. जहां उसने चाय पी थी. इसके बाद यात्रा में शामिल लोगों ने बताया कि पर्यटक आगे यात्रा में नहीं दिखा. उसके साथ आई महिला ने गांव वालों को ये बात बताई. इधर, गणेशपुर के प्रधान सुनील नेगी ने बताया कि देवडोली यात्रा में पर्यटक के शामिल होने की कोई जानकारी गांव वालों को नहीं दी गई. ये बात अलग है कि कोई बीच रास्ते से भीड़ में शामिल हो गया हो, जिसका देवडोली यात्रा से कोई संबंध नहीं है.

मनेरी पुलिस थाने के एसएचओ के.के. लुंठी ने बताया कि आंध्र प्रदेश से ताल्लुक रखने वाले राजीव राव अमेरिकी नागरिक हैं.

Please share the Post to: