रेनबो न्यूज़ इंडिया * 12 जुलाई 2021
देहरादून। देश सहित प्रदेश में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की आशंका के चलते
उत्तराखंड सरकार ने कांवड़ यात्रा शुरू करने को लेकर कोई फैसला नहीं किया हैं। परन्तु उत्तर प्रदेश और हरियाणा सरकार ने कांवड़ यात्रा को हरी झंडी दे दी हैं। इसी बीच इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (Indian Medical Association) ने मुख्यमंत्री उत्तराखंड को पत्र लिखकर कांवड़ यात्रा पर रोक लगाने की मांग की है।
गौरलतलब हैं कि कोरोना संक्रमण के खतरे के चलते हुए उत्तराखंड सरकार फिलहाल कोई खतरा मोल लेने के मूड में नहीं दिख रही। परन्तु उत्तरप्रदेश और हरियाणा सरकारों ने कोविड प्रोटोकोल के साथ कांवड़ यात्रा की छूट दे दी है।
कांवड़ केवल उत्तराखंड का विषय नहीं है ये 10-20 लाख लोगों का विषय नहीं है, यात्रा हमारी आस्था और श्रद्धा से जुड़ी है। हमारी पहली प्राथमिकता है कि जान-माल सुरक्षित रहे। हमने अधिकारी स्तर की बैठक की थी, ज़रूरत पड़ेगी तो उच्च स्तरीय बैठक भी करेंगे: उत्तराखंड CM पुष्कर सिंह धामी pic.twitter.com/NyN1a2TgpB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 12, 2021
लोगों की मांग के चलते पिछले दिनों मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को इस सन्दर्भ में उत्तरप्रदेश और हरियाणा राज्यों से संपर्क करने के निर्देश भी दिए थे। इसी बीच सीएम धामी ने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस में साफ किया कि कांवड़ यात्रा पर सरकार ने पहले ही रोक लगा रखी है। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता के हित में आवश्यकता पड़ने पर सरकार पड़ोसी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से भी बात करेगी। इसके बाद ही कोई फैसला लेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण रोककर लोगों का जीवन बचाना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कांवड़ यात्रा पूरी तरह आस्था से जुड़ा मामला है। परन्तु लोगों के जीवन को खतरे में नहीं डाला जा सकता। उन्होंने कहा कांवड़ यात्रा के कारण कोविड-19 से यदि एक भी जान जाती है, तो यह भगवान को भी अच्छा नहीं लगेगा।
इसी बीच आज सोमवार को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने भी कांवड़ यात्रा टालने की मांग की है। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने इस सन्दर्भ में मुख्यमंत्री पुष्कर धामी को एक पत्र लिखा है। पत्र में लिखा है कि कोविड की तीसरी लहर का खतरा बना हुआ है और पहले की गलतियों को देखते हुए कांवड़ यात्रा को इजाजत नहीं दी जाय।
Related posts:
- Kanwar Yatra 2021: कांवड़ यात्रा दूसरे साल भी स्थगित, हरिद्वार के व्यापारी नाराज – जताया विरोध
- न्यायालय ने बकरीद पर केरल सरकार की छूट को पूरी तरह अनुचित करार दिया
- चारधाम यात्रा शुरू, सभी वाहनों पर क्यूआर कोड के साथ ग्रीन कार्ड कि अनिवार्यता
- शहीद सम्मान यात्रा पहुंची भारूवाला ग्रान्ट देहरादून, शहीदों के स्वजन हुए गौरवान्वित
- उत्तराखंड में बारिश जारी, चारधाम यात्रा रुकी
- चारधाम यात्रा मार्ग पर वैक्सीनेशन कार्य पर विशेष जोर, वात्सल्य योजना के क्रियान्वयन को लेकर समिति गठित