पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने किया अल्ट्रा लक्जरी वैन ‘कैरावान’ का शुभारंभ

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने किया अल्ट्रा लक्जरी वैन ‘कैरावान’ का शुभारंभ

रेनबो न्यूज़ इंडिया* 25 सितंबर 2021

उत्तराखंड के दूरस्थ स्थानों पर अब पर्यटक अल्ट्रा लक्जरी वैन कैरावान से अपने परिवार और दोस्तों के साथ सफर कर सकेंगे। अत्याधुनिक विशेषताओं से लैस विशेष वाहन कैरावान का आज पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने पर्यटन विकास परिषद (यूटीडीबी) से रिबन काटकर शुभारंभ किया। इस मौके पर पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि यात्रा के शौकीन पर्यटकों के लिए यह कैंपिंग वाहन घर जैसी सभी सुविधाएं उपलब्ध कराएगा। इस वाहन के साथ आप सोशल डिस्टेंसिंग को मेंनटेंन करते हुए सड़क के रास्ते कहीं भी यात्रा कर सकते हैं। कैरावान के जरिए पर्यटक अपने पसंदीदा पर्यटन स्थल पर सड़क यात्रा कर आसानी से पहुंच सकेंगे। उत्तराखंड आने वाले सैलानी, अपने परिजनों एवं मित्रों के संग नवीन सुविधाओं से सुसज्जित इस वैन से दूरस्थ मनोरम पर्यटक स्थलों का भरपूर आनंद ले सकेंगे। एलसीडी टीवी, सेटेलाइट टीवी, जीपीआरएस नेविगेशन सिस्टम, वॉशरूम, पैंट्री, कॉफी मेकर, माइक्रोवेव युक्त इस लग्जरी वैन में पर्यटकों को घर जैसा माहौल ही प्राप्त होगा। कैरावैन” को “वीर चंद्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना” में शामिल किया गया है। राज्य सरकार की पर्यटन नीति के तहत एमएसएमई के अंतर्गत कैरावैन खरीद सकते हैं। इसके लिए सरकार की ओर से तय अनुदान भी दिया जा रहा है। इसका पर्यटकों और उत्तराखंड़ वासियों दोनों को सीधा लाभ मिलेगा।अगर आप उत्तराखंड भर्मण के लिए कैरवान बुक कराने की सोच रहे हैं तो आप उत्तराखंड पर्यटन विभाग की वेबसाइट https://uttarakhandtourism.gov.in/ पर जाकर अधिक जानकारी ले सकते हैं.

Please share the Post to: