रेनबो न्यूज़ इंडिया* 25 सितंबर 2021
उत्तराखंड के दूरस्थ स्थानों पर अब पर्यटक अल्ट्रा लक्जरी वैन कैरावान से अपने परिवार और दोस्तों के साथ सफर कर सकेंगे। अत्याधुनिक विशेषताओं से लैस विशेष वाहन कैरावान का आज पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने पर्यटन विकास परिषद (यूटीडीबी) से रिबन काटकर शुभारंभ किया। इस मौके पर पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि यात्रा के शौकीन पर्यटकों के लिए यह कैंपिंग वाहन घर जैसी सभी सुविधाएं उपलब्ध कराएगा। इस वाहन के साथ आप सोशल डिस्टेंसिंग को मेंनटेंन करते हुए सड़क के रास्ते कहीं भी यात्रा कर सकते हैं। कैरावान के जरिए पर्यटक अपने पसंदीदा पर्यटन स्थल पर सड़क यात्रा कर आसानी से पहुंच सकेंगे। उत्तराखंड आने वाले सैलानी, अपने परिजनों एवं मित्रों के संग नवीन सुविधाओं से सुसज्जित इस वैन से दूरस्थ मनोरम पर्यटक स्थलों का भरपूर आनंद ले सकेंगे। एलसीडी टीवी, सेटेलाइट टीवी, जीपीआरएस नेविगेशन सिस्टम, वॉशरूम, पैंट्री, कॉफी मेकर, माइक्रोवेव युक्त इस लग्जरी वैन में पर्यटकों को घर जैसा माहौल ही प्राप्त होगा। कैरावैन” को “वीर चंद्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना” में शामिल किया गया है। राज्य सरकार की पर्यटन नीति के तहत एमएसएमई के अंतर्गत कैरावैन खरीद सकते हैं। इसके लिए सरकार की ओर से तय अनुदान भी दिया जा रहा है। इसका पर्यटकों और उत्तराखंड़ वासियों दोनों को सीधा लाभ मिलेगा।अगर आप उत्तराखंड भर्मण के लिए कैरवान बुक कराने की सोच रहे हैं तो आप उत्तराखंड पर्यटन विभाग की वेबसाइट https://uttarakhandtourism.gov.in/ पर जाकर अधिक जानकारी ले सकते हैं.
Related posts:
- उत्तराखंड को मिले पर्यटन के क्षेत्र में तीन बेस्ट पुरस्कार, मुख्यमंत्री से मिले पर्यटन मंत्री
- मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने मतदाता जागरूकता के लिये (वोटर अवेयरनेस वैन) को किया रवाना।
- सैलानियों के लिए खुले कॉर्बेट व राजाजी पार्क के द्वार वरिष्ठ नागरिकों, स्कूली बच्चों को टिकट शुल्क में 50 प्रतिशत की छूट
- टिहरी झील: बनेगा 800 मीटर लंबा ग्लास ब्रिज, विकास व सौंदर्यीकरण के लिए 800 करोड़ रुपए का प्रस्ताव
- पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय में पुलिस उपाधीक्षक प्रशिक्षुओं की दिक्षांत परेड का आयोजन
- चारधाम यात्रा मार्ग पर वैक्सीनेशन कार्य पर विशेष जोर, वात्सल्य योजना के क्रियान्वयन को लेकर समिति गठित