Top Banner
हर घर तिरंगा अभियान: पी जी कॉलेज कोटद्वार द्वारा शहर में तिरंगा यात्रा का आयोजन

हर घर तिरंगा अभियान: पी जी कॉलेज कोटद्वार द्वारा शहर में तिरंगा यात्रा का आयोजन

दिनांक 9 एक 2022 को संयुक्त निदेशक उच्च शिक्षा निदेशालय देहरादून के आदेश के अनुपालन में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में आजादी के अमृत महोत्सव को हर्षोल्लास से मनाते हुए, हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत, तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। 

तिरंगा यात्रा का शुभारंभ महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर एमडी कुशवाहा के नेतृत्व में महाविद्यालय प्रांगण से किया गया। जो कि कोटद्वार शहर के मुख्य मार्गों कालावड, जौनपुर, आम पड़ाव, बालाजी मंदिर मार्ग, झंडा चौक, बद्रीनाथ मार्ग से होते हुए वापस महाविद्यालय में समाप्त हुई। तिरंगा यात्रा में एनसीसी राष्ट्रीय सेवा योजना बीएड, रोवर्स रेंजर तथा महाविद्यालय के अंग्रेजी विभाग सहित सभी छात्र-छात्राओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया। 

इस अवसर पर महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ किशोर चौहान, कार्यक्रम अधिकारी डॉ संतोष गुप्ता, कार्यक्रम अधिकारी सरिता चौहान, एनसीसी प्रभारी डॉ देवेंद्र चौहान, रोवर रेंजर प्रभारी नवरत्न सहित महाविद्यालय के डॉ०  वंदना चौहान, डॉ० एस आर कटिहार, डॉ० आदेश कुमार, डॉ० अनुराग अग्रवाल, डॉ० अमित कुमार जायसवाल,  भागवत सिंह रावत, डॉ० सुशील चंद्र, डॉ० ऋचा जैन, डॉ० सुनीता नेगी, डॉ० रंजना सिंह, डॉ० आशा देवी, डॉ० तन्नु मित्तल, डॉ० धनेंद्र कुमार, डॉ० हीरा सिंह, डॉ० अनुज कुमार, डॉ० हरीश प्रजापति, डॉ० संदीप, शेखर मैथानी अर्चना भंडारी, सुभाष कुमार, अमित कुमार गौड़, भारत सिंह बिष्ट आदि मौजूद रहे। 

इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर जानकी पंवार ने कहा कि घर-घर तिरंगा झंडारोहण अभियान प्रत्येक भारतीय को अपने कर्तव्यों का पालन करने के लिए प्रेरणा देता है। घर-घर झंडा फैलाने से तिरंगे को सम्मान देने से हम अपने राष्ट्र और अपने संविधान के प्रति कर्तव्य निष्ठा का करेंगे तभी तिरंगा घर-घर अभियान सफल होगा। प्रोफ़ेसर जानकी पंवार ने छात्र-छात्राओं एवं प्राध्यापकों का आह्वान किया कि निरंतर 17 अगस्त तक इस कार्यक्रम को चलाएं और आजीवन संविधान का पालन करें और अपने आचरण में उतारें।

Please share the Post to: