राजकीय स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि में “आजादी के अमृत महोत्सव“ के अंतर्गत हर घर तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। इसमें महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं, प्राध्यापकों और शिक्षणेत्तर कर्मियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।
रैली का शुभारंभ कॉलेज की प्राचार्य प्रो. पुष्पा नेगी ने रैली को हरी झंडी दिखाकर किया। इस अवसर पर प्राचार्य ने कहा कि हमें आज़ादी दिलाने वाले सेनानियों के योगदान को नहीं भूलना चाहिए। हम सभी बड़े भाग्यशाली है जो हमें आज़ादी की 75 वीं वर्षगांठ मनाने का मौका मिल रहा है। अपने वक्तव्य में उन्होंने कहा कि हमें आज़ादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर हर घर तिरंगा अभियान में बढ़ चढ़कर भाग लेना है तथा कोशिश करनी है कि हमारे परिवेश में आगामी 13 से 15 अगस्त हर घर में झंडा फहरा होना चाहिए। यह हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है।
इस अवसर पर महाविद्यालय के आज़ादी के अमृत महोत्सव के नोडल अधिकारी डॉ दलीप सिंह बिष्ट, संपर्क अधिकारी आज़ादी का अमृत महोत्सव डॉ जितेन्द्र सिंह, आज़ादी का अमृत महोत्सव समिति के सदस्य डॉ निधि छाबड़ा, डॉ अरविन्द सजवान के अलावा वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ एल. डी. गार्ग्य, डॉ सीता राम नैथानी के साथ साथ डॉ ममता शर्मा, डॉ नवीन चन्द्र खंडूरी, डॉ विष्णु कुमार शर्मा, डॉ शिव प्रसाद पुरोहित, डॉ आबिदा, डॉ सुधीर पेटवाल, डॉ वीरेन्द्र प्रसाद, डॉ. राजेश शाह, डॉ दीप्ति राणा, डॉ मनीषा सिंह, डॉ कनिका बड़वाल, डॉ. प्रमोद रावत, डॉ सुनील भट्ट, डॉ दीपक पटेल, डॉ मदन नेगी एवं विनीता, ताहिर, बी. एस. रावत एवं प्रताप सिंह कपरवान शिक्षणेत्तर अधिकारी एवं कर्मचारी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
Related posts:
- महाविद्यालय पौखाल में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान: जागरूकता रैली का किया आयोजन
- पी जी कॉलेज कोटद्वार में घर-घर तिरंगा जागरूकता रैली का आयोजन
- स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के त्याग, तपस्या, समर्पण और भावनाओं के संदेशों के साथ अमृत महोत्सव का समापन
- तिरंगा अभियान: पीजी कॉलेज अगस्त्यमुनि में प्रभात फेरी और निबंध प्रतियोगिता का आयोजन
- आज़ादी के अमृत महोत्सव का राष्ट्रीय आंदोलन विषय पर संगोष्ठि के साथ संपन्न
- कोटद्वार महाविद्यालय में मतदान जागरूकता रैली और अंतर्गत स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन