स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के त्याग, तपस्या, समर्पण और भावनाओं के संदेशों के साथ अमृत महोत्सव का समापन

स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के त्याग, तपस्या, समर्पण और भावनाओं के संदेशों के साथ अमृत महोत्सव का समापन

रेनबो समाचार * 5 अप्रैल 2021
देवप्रयाग। राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा दांडी यात्रा एवं आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर आजादी का अमृत महोत्सव 12 मार्च से 5 अप्रैल तक स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के त्याग, तपस्या, समर्पण और भावनाओं के संदेशों के साथ अमृत महोत्सव का समापन किया गया।

इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी एवं अमृत महोत्सव के संयोजक डॉ० अशोक कुमार मेंदोला ने अपने संबोधन में कहा कि शासन से आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर 12मार्च को ऐतिहासिक दांडी यात्रा को लेकर भव्य कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय में किया गया। इसके तहत हमारी युवा पीढ़ी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के त्याग, तपस्या, समर्पण और भावनाओं से परिचित हो सकें। लाखों गुमनाम नायक-नायिकाओं को जनता के सामने लाना और स्थानीय स्तर पर हुए आंदोलनों को पहचान प्रदान करना, युवा पीढ़ी को हमारे स्वर्णिम इतिहास से परिचय कराना और हमारी सोच क्या है, इसे प्रस्तुत करना अमृत महोत्सव का उद्देश्य है।

अमृत महोत्सव में एक-भारत श्रेष्ठ-भारत, आत्म-निर्भर भारत, विश्वगुरू भारत, विचार, उपलब्धियाँ और संकल्प, हमारी समृद्ध सांस्कृतिक स्वतंत्रता एवं आजादी की स्वतंत्रता आंदोलन से संबंधित भाषण प्रतियोगिता, व्याख्यान, निबंध प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता, स्लोगन प्रतियोगिता, स्वच्छता अभियान देशभक्ति गायन, कविता, दांडी मार्च रैली, वाद विवाद प्रतियोगिता, योगाभ्यास और अनसंग हीरोज थीम पर गतिविधियों का आयोजन किया गया।

अमृत महोत्सव के अंतर्गत आयोजित निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान नवीन कुमार, द्वितीय स्थान दीपिका भट्ट, तृतीय स्थान ऋषभ ने प्राप्त किया। क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्रिया, द्वितीय स्थान अनुपमा, तृतीय स्थान काजल ने प्राप्त किया। पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मनीषा, द्वितीय स्थान राधिका, और तृतीय स्थान पूजा ने प्राप्त किया।

इस अवसर पर निकिता, मनीषा, नवीन, अरविंद, प्रियभरत, राधिका, हिमांशु, सूची मिश्रा, पूजा, किस कुमार, निहारिका, शिक्षा, सोनाली, दीपिका, श्वेता, राहुल, आदित्य, शिवानी, ऋषभ, सुमन, काजल, दिव्या, अनुपमा, पूजा आदि स्वयंसेवी उपस्थित रहे।

Please share the Post to:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *