रेनबो न्यूज़ इंडिया* 27अगस्त 2022
उत्तराखंड के हरिद्वार में नशे के खिलाफ तीन दिन से आमरण-अनशन पर बैठे युवाओं को अब समाज के विभिन्न वर्गो का व्यापक समर्थन मिल रहा है ।
युवा जाग्रति विचार मंच के संयोजक मनीष चौहान की अगुवाई में ‘ड्रग्स-मुक्त युवा, ड्रग्स मुक्त समाज’ आंदोलन के समर्थन में शुक्रवार को हरिद्वार नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष कमल जोरा भी क्रमिक अनशन पर बैठे ।
उन्होंने कहा कि हरिद्वार के एक गांव में स्मैक के आदी एक युवा की 600 बीघा ज़मीन बिक गयी और उसे अपनी जान से भी हाथ धोना पड़ा। उन्होंने बताया कि एक अनुमान के अनुसार, हरिद्वार मे ही करीब 4000-5000 करोड़ रु प्रति वर्ष का नशे का अवैध कारोबार हो रहा है।
पूर्व भाजपा विधायक संजय गुप्ता ने आरोप लगाया कि हरिद्वार में स्मैक और चरस जैसे नशे का अवैध कारोबार राजनीतिक संरक्षण मे फल-फूल रहा है । उन्होंने कहा कि साल की शुरूआत में हुए विधानसभा चुनावों मे हरिद्वार मे नशा प्रमुख चुनावी मुद्दा बनकर उभरा था।
ड्रग्स के खिलाफ आंदोलनरत युवाओं को अपना समर्थन देते हुए गुप्ता ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भी इस बारे में बात की है जिन्होंने हरिद्वार ही नहीं बल्कि पूरे राज्य को नशे से पूरी तरह से मुक्त कराने की बात कही है ।
हाल ही में मुख्यमंत्री के निर्देश पर 2025 तक प्रदेश को नशा मुक्त बनाने के संकल्प को पूरा करने के लिए पुलिस ने एक अभियान शुरू किया है ।
Related posts:
- अवैध नशे की तस्करी गैंग के चार लोग गिरफ़्तार, पुलिसकर्मी अहमद और रईसराजा गैंग के मददगार भी गिरफ़्तार
- महाविद्यालय पौखाल द्वारा अंतरराष्ट्रीय तम्बाकू निषेध दिवस पर शपथ ग्रहण एवं जागरूकता रैली
- स्टेट एण्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स के थाना क्षेत्र में जाकर ड्रग्स पकड़ने पर सम्बन्धित थाना प्रभारी पर होगी कार्यवाई
- नकली नोट छापने वाले छात्र चढ़े पुलिस के हत्थे, नशे की लत के चलते यूट्यूब से सीखा तरीका
- चन्द्रबदनी महाविद्यालय की एनएसएस इकाई ने एन्ट्री ड्रग्स हेतु जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया
- यूसर्क द्वारा राष्ट्रीय विज्ञान दिवस कार्यक्रम का देव संस्कृति विश्वविद्यालय हरिद्वार में आयोजन