रेनबो न्यूज़ इंडिया*18अगस्त 2022
देहरादूनः उत्तराखंड में मॉनसून की बारिश का दौर फिर से शुरू हो रहा है. मौसम विभाग की मानें तो आज प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. हालांकि, आज कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है.
उत्तराखंड मौसम विभाग (Uttarakhand Meteorological Department) के मुताबिक, आज पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं तेज बारिश हो सकती है. इसके अलावा पर्वतीय और मैदानी क्षेत्रों के अनेक स्थानों में गर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. लिहाजा, संवेदनशील इलाकों में हल्का भूस्खलन और चट्टान गिरने के कारण कहीं-कहीं सड़कों व राजमार्गों पर अवरोध हो सकता है.
ऐसे में आवाजाही करना भी जोखिम भरा हो सकता है. आवाजाही में विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है. वहीं, बारिश से पहाड़ी क्षेत्रों में कहीं-कहीं नाले और नदियों का जलस्तर बढ़ सकता है. ऐसे में नदी-नालों के आस पास जाने से बचें.
देहरादून में आज आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. कुछ क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं, तापमान की बात करें तो आज देहरादून में अधिकतम तापमान 34°C और न्यूनतम तापमान 24°C रहेगा. अगर बारिश की बात करें तो बीती रोज कालसी में 4.5 (mm) बारिश दर्ज की गई.
Related posts:
- देवप्रयाग में बादल फटने से आईटीआई भवन समेत कई दुकानें और मकान क्षतिग्रस्त, देखिये पूरा दृश्य
- चारधाम यात्री रहें सावधान, उत्तराखंड में 20 से 25 तक रोज बरसेंगे बादल , यहाँ सतर्क रहने के निर्देश
- उत्तराखंड के इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, येलो अलर्ट जारी
- उत्तर-पश्चिमी भारत में शीतलहर बुधवार तक जारी रहेगी: आईएमडी
- मौसम विभाग ने करा येलो अलर्ट जारी, 27 तक रहेगा मौसम खराब
- मार्च महीने में भीषण गर्मी ने ढाया कहर, टूटा 122 साल का रेकॉर्ड