Top Banner
लैंसडौन में तेंदुए का आतंक, सैनिक पर हमला करके किया घायल

लैंसडौन में तेंदुए का आतंक, सैनिक पर हमला करके किया घायल

रेनबो न्यूज़ इंडिया*16 अगस्त 2022

लैंसडौन: उत्तराखंड में पौड़ी जिले के लैंसडौन में मंगलवार तड़के एक तेंदुए ने गढ़वाल राइफल्स के एक सैनिक पर हमला कर उसे घायल कर दिया । इन दिनों लैंसडौन में तेंदुए का आतंक छाया हुआ है। कुछ दिन पहले भी तेंदुए ने एक नागरिक तथा एक अन्य सैनिक पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया था ।

लैंसडौन के प्रभागीय वनाधिकारी दिनकर तेवाड़ी ने को बताया कि हमेशा की तरह सुबह लगभग साढ़े पांच बजे नायब सूबेदार सुरेश कुमार दैनिक शारीरिक व्यायाम के लिए जा रहे थे कि तभी कालेश्वर मन्दिर के निकट तेंदुए ने अचानक पीछे से उन पर हमला कर दिया।

वनाधिकारी के अनुसार शोर मचाने पर तेंदुआ वहाँ से भाग गया लेकिन हमले में नायब सूबेदार की पीठ पर उसके दांतों के निशान पड़ गए और सिर पर चोट लग गयी। उनके मुताबिक घायल सैनिक को उसके साथियों ने सैनिक अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसे उपचार दिया जा रहा है ।

तेवाड़ी ने बताया कि तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की आौपचारिकताएं चल रही हैं तथा तेंदुए का पता लगाने के लिए पहले से ही क्षेत्र में कैमरे लगाए जा चुके हैं।

Please share the Post to: