लैंसडौन: सेना में भर्ती परीक्षा में शामिल होने आ रहे युवकों से भरा वाहन दुर्घटनाग्रहस्थ, एक की मौत; 11 घायल

लैंसडौन: सेना में भर्ती परीक्षा में शामिल होने आ रहे युवकों से भरा वाहन दुर्घटनाग्रहस्थ, एक की मौत; 11 घायल

रेनबो समाचार * 27 मार्च 2021

लैंसडौन (पौड़ी गढ़वाल)। सेना में भर्ती हेतु की लिखित परीक्षा देने जा रहे युवकों से भरा मैक्स वाहन खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में एक युवक की मौत हो गई जबकि 11 युवक घायल हो गए। घायल युवकों को उपचार के लिए कैंट अस्पताल में लाया गया। गंभीर रूप से घायल दो युबकों को कोटद्वार रेफर कर दिया गया। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार युवक थलीसैण से लैंसडौन (पौड़ी गढ़वाल) आ रहे थे।

लैंसडौन में रविवार को थल सेना भर्ती की लिखित परीक्षा

लैंसडौन-जयहरीखाल मोटर मार्ग में शनिवार शाम करीब साढ़े छह बजे मैक्स वाहन अनियंत्रित होकर तीन सौ फीट नीचे खाई में जा गिरा। सूचना मिलने पर संतोष सिंह कुंवर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली के नेतत्व में पुलिस दल मौके पर पंहुचा। पुलिस दल ने मौके पर आये लोगों की मदद रेस्कू ऑपरेशन चलाया और सभी युवाओं को खाई से बाहर निकाला और उपचार के लिए कैंट चिकित्सालय लाया गया। कैंट चिकित्सालय में चिकित्सकों ने सुरेंद्र चौहान को मृत घोषित कर दिया, जबकि हरीश चौहान व देवेंद्र को नाजुक हालत के चलते कोटद्वार रेफर कर दिया।

वाहन दुर्घटना में थलीसैण के ग्राम कुणेथ निवासी मैक्‍स वाहन चालक देवेंद्र पुत्र जसवीर, जितेंद्र पुत्र बहादुर सिंह, हरीश चौहान पुत्र श्याम सिंह, देवेंद्र चौहान पुत्र जसवीर, सुरेंद्र चौहान पुत्र दलीप चौहान, प्रदीप सिंह पुत्र प्रेम सिंह थैलीसैण, ग्राम मेलधार निवासी अमित  भंडारी पुत्र प्रेम सिंह, ग्राम पूरणघेरा निवासी सूरज पुत्र सत्येंद्र, ग्राम धूरी निवासी प्रेम सिंह पुत्र केशर सिंह घायल हो गए।

दुखद हादसे की खबर से युवकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। होली से ठीक  पहले हुयी इस दर्दनाक हादसे से पूरे क्षेत्र का माहौल गमगीन हो गया है। साथ ही क्षेत्रवासी घायल युवकों की जल्द स्वस्थ होने की कामना करते नजर आ रहे हैं।

 

Please share the Post to: