Top Banner
भारतीय शिक्षण मंडल संयोगि शिविर का ग्राफिक एरा भीमताल परिसर में समापन समारोह का आयोजन

भारतीय शिक्षण मंडल संयोगि शिविर का ग्राफिक एरा भीमताल परिसर में समापन समारोह का आयोजन

रेनबो न्यूज़ इंडिया * 25 अगस्त 2022

योग केवल शारीरिक व्यायाम ही नहीं बल्कि जीवन जीने की कला सिखाता है यह कहना था योग गुरु स्वामी रामदेव का जो आज ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के भीमताल परिसर में भारतीय शिक्षण मंडल के शिविर को मुख्य अतिथि के तौर पर संबोधित कर रहे थे।

आज ग्राफिक एरा के भीमताल परिसर में भारतीय शिक्षण मंडल के १० दिवसीय संयोगि शिविर का समापन समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह के मुख्य अतिथि योग गुरु स्वामी रामदेव ने कहा कि भारतीय गुरुकुल पद्धति को विश्व की शिक्षा पद्धति बनाना है। उन्होंने कहा कि शरीर ही व्यक्ति की व्यक्तिगत पूंजी है और योग करके व्यक्ति की आयु को बढ़ाया जा सकता है। स्वामी रामदेव ने कहा कि गुरुकुल पद्धति में महिला सम्मान, माता पिता में श्रद्धा, पूर्वजों के प्रति कृतज्ञता, स्वतंत्रता सेनानियों के प्रति गौरव भाव, आत्मगौरव का भाव, परमार्थ का भाव सिखाया जाता है। 

भारतीय शिक्षण मंडल के पदाधिकारी श्री उमाशंकर पचौरी ने कहा कि भारतीय शिक्षण मंडल का मुख्य उद्देश्य माँ भारती को विश्व गुरु बनाने के साथ-साथ भारतीय गुरुकुल पद्धति को विश्व की शिक्षा पद्धति बनाना है। उन्होंने कहा कि संस्कृत भाषा को सीखने से मस्तिष्क परिष्कृत हो जाता है और भागवत गीता के अध्ययन से लोग निष्काम कर्म एवं ज्ञान योग सीखते हैं।

भारतीय शिक्षण मंडल के अखिल भारतीय संगठन मंत्री श्री मुकुल कानितकर ने कहा की आज भारत वर्ष इतिहास गढ़ने के मोड़ पर खड़ा है। उन्होंने बताया कि भारत माता को पुनः एक बार विश्व गुरु के पद पर आसीन होते देखने वाली पीढ़ी हम ही है।

आचार्य ज्ञानेंद्र ने गुरुकुल शिविर आयोजन के कार्यक्रम पर प्रकाश डालते हुए गुरुकुल की महत्वता को उजागर किया।

ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के अध्यक्ष प्रोफेसर डॉक्टर कमल घनशाला ने आग्रह किया कि  प्रत्येक वर्ष इस शिविर का आयोजन ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय में किया जाए ताकि देश भर से आए छात्रों को उच्च आदर्शों की शिक्षा मिले।

इस अवसर पर भारतीय शिक्षा बोर्ड पतंजलि के अध्यक्ष श्री एम० पी० सिंह, अ० भा० कोष प्रमुख डॉ० राजेन्द्र पाठक, सह कोष प्रमुख श्री देवेन्द्र पवार, उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ० ओ० पी० एस० नेगी, अ० भा० कार्यालय सह प्रमुख श्री गजराज डवास, सहसंपर्क प्रमुख पुष्पेन्द्र राठी, कार्यालय प्रमुख सांभवी जी, भारतीय शिक्षण मण्डल उत्तराखंड प्रान्त मंत्री डॉ० संदीप विजय, कोष प्रमुख भारतीय शिक्षण मण्डल उत्तराखंड प्रान्त डॉ० महेश मनचन्दा, ग्राफ़िक एरा भीमताल परिसर निदेशक प्रो० डॉ० एम० सी० लोहानी, प्रशासनिक प्रमुख कर्नल ए० एन० सोनी (रिटायर्ड), समस्त विभागाध्यक्ष, स्टाफ एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Please share the Post to: