Top Banner
उत्तराखंड सेलेक्शन कमीशन के चेयरमैन एस राजू ने दिया इस्तीफा, भर्ती परीक्षाओं में गड़बड़ी के लगे थे आरोप

उत्तराखंड सेलेक्शन कमीशन के चेयरमैन एस राजू ने दिया इस्तीफा, भर्ती परीक्षाओं में गड़बड़ी के लगे थे आरोप

रेनबो न्यूज़ इंडिया*5 अगस्त 2022

देहरादूनः उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से आयोजित भर्ती परीक्षाओं में गड़बड़ी के आरोपों के बीच शुक्रवार को उसके अध्यक्ष एसराजू ने पद से इस्तीफा दे दिया। साल 2016 से आयोग के अध्यक्ष राजू ने नैतिकता का हवाला देते हुए पद से इस्तीफा दिया है। राजू ने कहा कि वह जांच में सहयोग करेंगे और भर्तियों में दवाब डालने वाले लोगों के नाम जांच एजेंसियों से साझा करेंगे।

स्नातक स्तरीय परीक्षा के पेपर लीक मामले की जांच कर रही उत्तराखंड विशेष कार्यबल (एसटीएफ) पिछले एक पखवाड़े से अब तक एक दर्जन से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। मामले में अधिकारियों की भूमिका भी संदेह के घेरे में है। कुछ विपक्षी दलों ने आयोग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए उसे भंग करने का भी सुझाव दिया है। आयोग ने पिछले साल चार और पांच दिसंबर को स्नातक स्तर की परीक्षा आयोजित कराई थी जिसमें अनियमतिताओं का आरोप लगाते हुए उत्तराखंड बेरोजगार संघ ने 22 जुलाई को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिलकर उनसे जांच की मांग की थी।

मुख्यमंत्री के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने रायपुर थाने में भारतीय दंड विधान की धारा 420 के तहत मुकदमा दर्ज कराया था और मामले की जांच तत्काल एसटीएफ को सौंप दी गई थी।

Please share the Post to: