रेनबो न्यूज़ इंडिया*5 अगस्त 2022
देहरादूनः उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से आयोजित भर्ती परीक्षाओं में गड़बड़ी के आरोपों के बीच शुक्रवार को उसके अध्यक्ष एसराजू ने पद से इस्तीफा दे दिया। साल 2016 से आयोग के अध्यक्ष राजू ने नैतिकता का हवाला देते हुए पद से इस्तीफा दिया है। राजू ने कहा कि वह जांच में सहयोग करेंगे और भर्तियों में दवाब डालने वाले लोगों के नाम जांच एजेंसियों से साझा करेंगे।
स्नातक स्तरीय परीक्षा के पेपर लीक मामले की जांच कर रही उत्तराखंड विशेष कार्यबल (एसटीएफ) पिछले एक पखवाड़े से अब तक एक दर्जन से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। मामले में अधिकारियों की भूमिका भी संदेह के घेरे में है। कुछ विपक्षी दलों ने आयोग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए उसे भंग करने का भी सुझाव दिया है। आयोग ने पिछले साल चार और पांच दिसंबर को स्नातक स्तर की परीक्षा आयोजित कराई थी जिसमें अनियमतिताओं का आरोप लगाते हुए उत्तराखंड बेरोजगार संघ ने 22 जुलाई को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिलकर उनसे जांच की मांग की थी।
मुख्यमंत्री के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने रायपुर थाने में भारतीय दंड विधान की धारा 420 के तहत मुकदमा दर्ज कराया था और मामले की जांच तत्काल एसटीएफ को सौंप दी गई थी।
Related posts:
- अब केंद्रीय जांच टीम करेगी आर्यन मामले की जांच, जोनल डायरेक्टर वानखेड़े भी रहेंगे टीम में
- UKSSSC भर्ती: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षाओं में समय और प्रश्नो में होगी कटौती
- आयुर्वेद विवि में भ्रष्टाचार और भर्ती में गड़बड़ी की होगी विजिलेंस जांच, VC की नियुक्ति पर भी इन्क्वायरी,पूर्व मंत्री हरक सिंह की भी बढ़ सकती हैं मुश्किलें
- सोनिया गांधी ने पांच चुनावी राज्यों के कांग्रेस अध्यक्षों से इस्तीफा मांगा
- उत्तराखंड प्रदेश के अध्यक्ष पद से गोदियाल ने त्यागपत्र दिया
- ब्रेकिंग: केंद्रीय शिक्षा मंत्री निशंक ने दिया इस्तीफा, केंद्रीय कैबिनेट में अजय भट्ट को मिल सकती है जगह