ब्रेकिंग: केंद्रीय शिक्षा मंत्री निशंक ने दिया इस्तीफा, केंद्रीय कैबिनेट में अजय भट्ट को मिल सकती है जगह

ब्रेकिंग: केंद्रीय शिक्षा मंत्री निशंक ने दिया इस्तीफा, केंद्रीय कैबिनेट में अजय भट्ट को मिल सकती है जगह

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल विस्तार से पहले बड़ी खबर।केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने दिया इस्तीफा। स्वास्थ्य कारणों की वजह से पीएम को इस्तीफा भेजा। बता दें कि रमेश पोखरियाल निशंक केंद्रीय शिक्षा मंत्री थे जिन्होंने आज मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है।

अजय भट्ट पीएम आवास पहुंचे

दिल्ली में मोदी कैबिनेट के विस्तार होने जा रहा है। आज शाम को दिल्ली में 6 बजे के करीब मोदी कैबिनेट का विस्तार होना तय है। ऐसे में मोदी कैबिनेट में उत्तराखंड से भी किसी एक चेहरे के शामिल होने की उम्मीद लगाई जा रही है। इस लिस्ट में पहले त्रिवेंद्र सिंह रावत और तीरथ सिंह रावत का नाम की चर्चा हो रही थी, लेकिन अब नैनीताल सांसद अजय भट्ट भी पीएम आवास पहुंच गए हैं।

ऐसे में अब माना जा रहा है कि मोदी कैबिनेट में अजय भट्ट को भी जगह मिल सकती है। पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत भी दिल्ली में ही मौजूद हैं। उनका नाम भी चर्चाओं में है। हालांकि किसके नाम पर मुहर लगेगी, यह कह पाना फिलहाल मुश्किल है।

Please share the Post to: