Top Banner
उत्तराखंड: अग्निवीर योजना के जरिए फौज में भर्ती होने अमित बनकर पहुंचा ताहिर, ऐसे खुली पोल

उत्तराखंड: अग्निवीर योजना के जरिए फौज में भर्ती होने अमित बनकर पहुंचा ताहिर, ऐसे खुली पोल

 

रेनबो न्यूज़ इंडिया* 25अगस्त 2022

उत्तराखंड के रानीखेत में हो रही भारतीय सेना अग्निवीर भर्ती में फर्जी दस्तावेज लगाकर भर्ती होने का मामला सामने आया है। अग्निवीर भर्ती में फर्जी दस्तावेज लगाकर भर्ती होने की कोशिश के मामले में पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार रानीखेत के सोमनाथ ग्राउंड में अग्निवीर भर्ती के लिए आए एक युवक के दस्तावेज और प्रवेश पत्र में गड़बड़ी होने के चलते सेना के अधिकारियों को उस पर शक हुआ, जिसके बाद रानीखेत पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की तो पाया कि एक युवक जिसका नाम ताहिर खान पुत्र अहसान खान निवासी अलीपुरा थाना ककोड़ तहसील सिकन्दराबाद जिला बुलन्दशहर, उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। उसने न केवल हाईस्कूल का प्रमाण पत्र फर्जी बनवा रखा था बल्कि हल्द्वानी के पते पर फर्जी स्थायी निवास, जाति प्रमाण पत्र और आधार कार्ड बनवाया है ताहिर खान ने भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन मे अपना नाम अमित लिखा था। यहीं पर सैन्य अधिकारियों को उस पर शक हुआ। पूछताछ हुई तो ताहिर ने सच बता दिया। बाद में उसे स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया गया

हालांकि ताहिर के बारे में जानकारी ये है कि वह यूपी में कई बार आर्मी भर्ती रैली में शामिल हुआ था लेकिन लंबाई कम होने के कारण वह हर बार बाहर हो जाता था, ऐसे में ताहिर ने उत्तराखंड के युवाओं को सेना भर्ती रैली में मिलने वाली छूट का फायदा लेने के लिए फर्जी दस्तावेज से रानीखेत में चल रही अग्निवीर भर्ती रैली में शामिल होने की कोशिश की लेकिन आर्मी अधिकारियों को उस पर शक हुआ और इस तरह उसकी पोल खुल गई

Please share the Post to: