ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का निधन, पीएम मोदी ने जताया शोक

ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का निधन, पीएम मोदी ने जताया शोक

 रेनबो न्यूज़ इंडिया * 9 सितंबर 2022

ब्रिटेन पर सबसे लंबे समय तक राज करने वाली महारानी एलिजाबेथ-द्वितीय का 70 साल तक शासन करने के बाद 96 साल की उम्र में बालमोरल में निधन हो गया।दुनिया में सबसे ज्यादा समय तक राज करने वाली ब्रिटेन की इस महारानी ने 96 साल की उम्र में आखिरी सांस ली। एलिजाबेथ के निधन के बाद अब उनके सबसे बड़े पुत्र प्रिंस चार्ल्स ब्रिटेन के राजा होंगे।

महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शोक जताया है।  उन्होंने ट्वीट कर कहा “महामहिम महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को हमारे समय की एक दिग्गज के रूप में याद किया जाएगा… उन्होंने सार्वजनिक जीवन में गरिमा और शालीनता का परिचय दिया।  उनके निधन से आहत हूं। इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और ब्रिटेन के लोगों के साथ है। 

पीएम मोदी ने कहा “2015 और 2018 में यूके की अपनी यात्राओं के दौरान मेरी महारानी एलिजाबेथ-2 के साथ यादगार मुलाकातें हुईं।  मैं उनकी गर्मजोशी और दयालुता को नहीं भूलूंगा।  एक बैठक के दौरान उन्होंने मुझे वह रूमाल दिखाया जो महात्मा गांधी ने उन्हें उनकी शादी में उपहार में दिया था।  

Please follow and like us:
Pin Share
RSS
Follow by Email