पौखाल (टि० ग०)। इन्दर सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय पौखाल टिहरी गढ़वाल में दिनांक 05 सितंबर 2022 को डॉ० सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की जयंती के सुअवसर पर प्रतिवर्ष की भांति “राष्ट्रीय शिक्षक दिवस” हर्षोल्लास से मनाया गया।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० ए० एन० सिंह जी के मार्गदर्शन में सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
सर्वप्रथम कार्यक्रम की संयोजिका डॉ० सन्तोषी के आमंत्रण पर महाविद्यालय के प्राचार्य, प्राध्यापक, कर्मचारियों तथा छात्र छात्राओं ने डॉ० सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर तथा द्वीप प्रज्वलित कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए तत्पश्चात कार्यक्रम संयोजिका डॉ० संतोषी ने जी डॉ० सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जीवनी पर प्रकाश डाला एवं उनके कार्यों, पुस्तकों, नीतियों से अवगत करवाते हुए , देश सेवा में उनके योगदान को याद किया ।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के विभिन्न छात्र छात्राओं ने अपने विचारों को मंच पर सभी के सम्मुख रखा, जिनमे दीक्षांत, काशी कमलजीत सिंह , हिमांशु, अंजली, आदि ने अपने भाषण में डॉ० राधाकृष्णन जी के विचारों से सभा को अवगत कराया वहीं संजय तथा नीरज ने शिक्षक दिवस पर स्वरचित कविता मंच से सुनाई।
वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ० संदीप कुमार, डॉ० बालक राम बद्री, डॉ० संजीव भट्ट, डॉ० अनुरोध प्रभाकर, डॉ० कन्हैया लाल गुप्ता ने छात्र छात्राओं के सम्मुख अपने विचार तथा अनुभव व्यक्त किये।
अंत में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० सिंह जी ने सभी को राष्ट्रीय शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दी तथा अपने विचारों तथा अनुभवों से छात्र छात्राओं को लाभान्वित किया। प्राचार्य जी ने डॉ० सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाने हेतु सभी को प्रेरित किया, तथा उस ऐतिहासिक घटना से छात्रों को अवगत कराया कि क्यों और कब से डॉ० राधाकृष्णन जी का जन्मदिन राष्ट्रीय शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। प्राचार्य जी ने अपने वक्तव्य में बताया कि डॉ० राधाकृष्णन ने एक उत्तम शिक्षक के 5 मुख्य गुणों से छात्रों को अवगत कराया।
कार्यक्रम में डॉ. संदीप कुमार, डॉ. संजीव भट्ट, डॉ. बालक राम बद्री, डॉ. अनुरोध प्रभाकर, डॉ. संतोषी कर्मचारीगण श्री राजेन्द्र सिंह, श्री राजपाल, श्री अनिल, श्री रोशन के अतिरिक्त महाविद्यालय के विभिन्न कक्षाओं के छात्र-छात्राएं, अंजली, प्रिया, प्रियंका, नीतू, काशी, दीक्षांत, संजय, कवेंद्र, हिमान्शु, नीरज, काजल, अंजली खवास, हिमांशी, किरण, सम्मिलित रहे।
Related posts:
- पौखाल महाविद्यालय में पृथ्वी दिवस पर वृक्षारोपण एवं चार्ट प्रतियोगिता का आयोजन
- ग्राफ़िक एरा: सांस्कृतिक कार्यक्रम के धमाल और अनुसंधान सम्मान के साथ मनाया गया शिक्षक दिवस
- गूगल के इस दौर में गुरु की प्रासंगिकता-डॉ आशीष रतूड़ी “प्रज्ञेय”
- महाविद्यालय कोटद्वार की प्राचार्या प्रो० जानकी पंवार सहित कई शिक्षक विशिस्ट कार्य के लिए सम्मानित
- महाविद्यालय पौखाल में साँस्कृतिक समारोह एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन
- महाविद्यालय पौखाल में राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस के उपलक्ष पर संगोष्ठी का आयोजन