उत्तराखंड: पुलिसकर्मी पर पुत्री से दुष्कर्म का आरोप

 उत्तराखंड: पुलिसकर्मी पर पुत्री से दुष्कर्म का आरोप

रेनबो न्यूज़ इंडिया * 25 सितंबर 2022

कोटद्वार: उत्तराखंड के पौड़ी जिले के कोटद्वार में तैनात एक पुलिसकर्मी पर अपनी 12 साल की बेटी के साथ कथित दुष्कर्म करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है । पड़ोसी महिला से इस संबंध में मिली शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है ।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, कोटद्वार निवासी एक महिला ने तहरीर दी है कि वह एक मकान में किराए पर रहती है, और उसके पडोस में आरोपी पुलिसकर्मी अपनी एक बेटी और बेटे का साथ रहता है। काफी समय पहले पुलिसकर्मी की पत्नी की मौत हो चुकी है ।

महिला ने बताया कि पड़ोसी होने के नाते उसे बच्चों से लगाव हो गया, और वह बच्चों की देखभाल करने लगी। एक दिन पुलिसकर्मी की बेटी की तबीयत खराब हुई तो उसने पिता की हैवानियत की कहानी महिला को बता दी ।

महिला ने जब पुलिसकर्मी को बेटी का शारीरिक शोषण करने से रोका तो वह उसे ही जान से मारने की धमकी देने लगा ।

पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पॉक्सो सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और नाबालिग लडकी का चिकित्सीय परीक्षण कराया जा रहा है । रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्यवाही की जाएगी

Please follow and like us:
Pin Share
RSS
Follow by Email