उत्तराखंड : लापता लाइनमैन का शव भागीरथी नदी से बरामद

उत्तराखंड : लापता लाइनमैन का शव भागीरथी नदी से बरामद

रेनबो न्यूज़ इंडिया * 19 सितंबर 2022

पिछले एक माह से लापता चल रहे उत्तराखंड ऊर्जा निगम के लाइनमैन का शव रविवार को धरासू में भागीरथी नदी से बरामद हुआ।

प्रथम दृष्टया पुलिस ने आत्महत्या की आशंका व्यक्त की है। हांलांकि, उसका कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का असल कारण स्पष्ट होगा।

उत्तरकाशी पुलिस कोतवाली के थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि धरासू में पुराने पुलिस थाने के पास भागीरथी नदी में एक शव दिखाई देने की सूचना पर राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) की टीम मौके पर पहुंची।

कुमार के मुताबिक, भागीरथी नदी से शव को बाहर निकालने पर उसकी पहचान भटवाडी के रहने वाले चिरंजी प्रसाद कंसवाल के रूप में हुई। कंसवाल भटवाड़ी के मल्ला में विद्युत वितरण उप खंड में लाइनमेन के पद कार्यरत था और बीते 22 अगस्त से लापता था।

मृतक कर्मचारी का पता लगाने को लेकर परिजनों ने कुछ दिन पहले जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा था, जिसमें उसके रे में कोई खबर न मिलने पर चक्काजाम करने की चेतावनी भी दी गई थी। ज्ञापन में मनेरी डैम कॉलोनी के एक निवासी पर कंसवाल को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप भी लगाया गया था।