सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत जिले में एक युवक ने शादी करने से इंकार कर दिया तो इससे गुस्साई युवती ने उस पर तेजाब फेंक दिया। घटना में घायल युवक को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। युवक के परिजनों से मिली तहरीर के आधार पर पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि पीड़ित युवक श्याम (25) अपने माता-पिता की मृत्यु के बाद अपनी बुआ के साथ मयूर विहार में रहता है, जहां उसकी दोस्ती आरोपी युवती अंजली से हुई। उन्होंने बताया कि हालांकि, हाल ही में अंजली ने श्याम से विवाह करने की इच्छा जताई और अपनी मां के साथ युवक के घर रिश्ता लेकर गयी। पुलिस ने बताया, हालांकि श्याम की बुआ ने इस रिश्ते से इंकार कर दिया।
पुलिस ने बताया कि इससे नाराज अंजली ने घर से किराने की दुकान जा रहे श्याम पर तेजाब फेंक दिया जिससे वह झुलस गया है। श्याम की बुआ अनीता ने ने इस संबंध में पुलिस में तहरीर दी है। मामले के जांच अधिकारी एएसआई परविन्द ने बताया कि मयूर विहार में श्याम नामक युवक पर तेजाब से हमले की शिकायत मिली है। उन्होंने बताया कि श्याम द्वारा विवाह से इनकार किए जाने के कारण आरोपी युवती ने ऐसा कदम उठाया है।
उन्होंने कहा कि पुलिस इस संबंध में आगे की कार्रवाई कर रही है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में तेजाब की बिक्री पर प्रतिबंध है, ऐसे में युवती को तेजाब कहां से मिला? इसकी भी जांच की जाएगी।
Related posts:
- लव जिहाद: श्रीनगर से युवती को भगा ले गया युवक, चोरी की बाइक सहित गिरफ्तार
- आगामी कांवड़ यात्रा की सुविधा और सुरक्षा हेतु पुलिस विभाग की अन्तर्राज्यीय व अन्तर इकाई बैठक
- कलेक्टर का युवक को थप्पड़ जड़ने और फोन तोड़ने का वीडियो वायरल, CM बघेल ने तत्काल प्रभाव से हटाया, VIDEO
- उत्तराखंड पुलिस अधिकारियों का सम्मेलन शुरू, स्मार्ट पुलिसिंग को बढ़ावा और साइबर क्राइम को रोकने पर होगा मंथन
- यहाँ ₹5 के पिज्जा की स्कीम के लालच में युवक को ₹50 हजार का चूना लग गया
- जन्मदिन पर महिला को नशीला पदार्थ खिलाकर वसीम आलम पुलिस कर्मी ने किया रेप, मुकदमा दर्ज