राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने वाल्मीकि जयंती और मिलाद-उन-नबी की देशवासियों को बधाई दी

राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने वाल्मीकि जयंती और मिलाद-उन-नबी की देशवासियों को बधाई दी

राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री मोदी ने महर्षि वाल्मीकि जयंती और पैगम्बर मुहम्मद के जन्मदिन, मिलाद-उन-नबी के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी।

राष्ट्रपति ने कहा आदिकाव्य ‘रामायण’ के रचयिता तथा सामाजिक समानता और समरसता के प्रतीक, महर्षि वाल्मीकि का भारतीय-संस्कृति के निर्माताओं में परम आदरणीय स्थान है। उनकी पावन स्मृति में शत शत नमन! 

उन्होंने ट्वीट कर यह संदेश देशवासियों को दिया:

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी देशवासियों को वाल्मीकि जयंती की बधाई दी है। प्रधानमंत्री ने महर्षि वाल्मीकि पर अपने विचारों का एक वीडियो भी साझा किया।

प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया; “देशवासियों को वाल्मीकि जयंती की शुभकामनाएं।”

पैगम्बर मुहम्मद के जन्मदिन – मिलाद-उन-नबी के अवसर पर राष्ट्रपति ने मुस्लिम भाइयों-बहनों को मुबारकबाद दी। उन्होंने कहा हम सब पैगम्बर के जीवन से प्रेरणा लेकर परस्पर सौहार्द के साथ, देश की प्रगति के लिए कार्य करते रहने का संकल्प करें।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मिलाद-उन-नबी की शुभकामनाएं दीं

प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर मिलाद-उन-नबी की शुभकामनाएं देते हुए कहा: कामना है कि ये अवसर हमारे समाज में शांति, एकजुटता और करुणा की भावना को और बढ़ाए।