Top Banner
2025 तक उत्तराखंड को नशा मुक्‍त बनाने का संकल्‍प, ‘देहरादून मैराथन में दौडे़ हजारों एथलीट

2025 तक उत्तराखंड को नशा मुक्‍त बनाने का संकल्‍प, ‘देहरादून मैराथन में दौडे़ हजारों एथलीट

रेनबो न्यूज़ * 30 अक्टूबर 2022

देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी  ने रविवार को ‘देहरादून मैराथन’  को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसका आयोजन राज्य पुलिस ने किया था। इसमें देश—विदेश के करीब 15,000 एथलीट ने भी दौड़ में हिस्सा लिया। देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती (31 अक्टूबर) पर राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर 2025 तक प्रदेश को नशामुक्त करने की मुहिम के तहत ‘रन फॉर यूनिटी’ और ‘रन अगेंस्ट ड्रग्स’ की थीम पर आयोजित मैराथन में मुख्यमंत्री ने लोगों को राष्ट्रीय एकता एवं नशा मुक्ति की शपथ भी दिलाई।

सामाजिक संगठन हंस फाउंडेशन की मदद से आयोजित मैराथन में 21 किमी की हॉफ मैराथन एवं 10 किमी दौड़ का आयोजन किया गया। इस मौके पर धामी ने कहा कि सरदार पटेल ने राष्ट्रीय एकता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ के संकल्प के साथ बढ़ रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि 2025 तक प्रदेश को नशा मुक्त बनाने का लक्ष्य रखा गया है जिसके लिए सबको दृ़ढ़ संकल्प लेना होगा और अन्य लोगों को भी नशा मुक्ति के प्रति जागरूक करना होगा। उन्होंने कहा कि एक अच्छे समाज के लिए सबके पास स्वस्थ शरीर होना जरूरी है और जीवन के सभी सुख निरोगी काया से ही संभव हैं।

पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने कहा कि देहरादून मैराथन में 15 हजार से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया जिनमें 15 देशों के 100 से ज्यादा विदेशी एथलीट भी शामिल थे। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि उत्तराखंड पुलिस की मैराथन लोगों का विश्वास जीतने और युवा उर्जा को सकारात्मक दिशा देने में निश्चित रूप से सफल रहेगी।

Please share the Post to: