सलमान डेंगू से पीड़ित, करण जौहर करेंगे ‘बिग बॉस’ 16 की मेज़बानी

सलमान डेंगू से पीड़ित, करण जौहर करेंगे ‘बिग बॉस’ 16 की मेज़बानी

रेनबो न्यूज़* 23 अक्टूबर 2022

अभिनेता सलमान खान के डेंगू से पीड़ित होने की वजह से फिल्मकार करण जौहर मशहूर रियलिटी टेलीविजन कार्यक्रम बिग बॉस 16 के आगामी तीन एपिसोड की मेजबानी करेंगे। खान के करीबी एक सूत्र ने बताया कि 2010 से ‘बिग बॉस’ की मेजबानी कर रहे अभिनेता दिवाली के बाद फिर से लौटेंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार सलमान  पिछले हफ्ते डेंगू से पीड़ित हो गए थे और वह इससे उबर रहे हैं। दिवाली के बाद उनके ठीक हो जाने की उम्मीद है। वह फिलहाल आराम कर रहे हैं।

करण जौहर ने ‘कलर्स चैनल’ पर लंबे समय से प्रसारित किए जा रहे शो की मेजबानी की जिम्मेदारी अस्थायी रूप से संभाल ली है। वह चैनल पर पहले से ही प्रसारित हो रहे डांस शो झलक दिखला जा के जूरी सदस्यों में शामिल हैं। करण जौहर शो में अस्थायी रूप से सलमान की जगह लेंगे। वह बिग बॉस के तीन एपिसोड की शूटिंग करेंगे, जिसमें दीपावली स्पेशल भी शामिल है, जो शनिवार और रविवार के एपिसोड के अलावा सोमवार को प्रसारित होगा। बिग बॉस के 16वें सीजन का प्रसारण एक अक्टूबर से शुरू हुआ।

Please follow and like us:
Pin Share
RSS
Follow by Email