Top Banner
पौड़ी बस हादसे में अब तक 25 लोगों की मौत, 21 को बचाया गया

पौड़ी बस हादसे में अब तक 25 लोगों की मौत, 21 को बचाया गया

रेनबो न्यूज़ * 5 अक्टूबर 2022

पौड़ी: उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल के बीरोंखाल बस हादसे में अब तक 25 लोगों की मौत हो गई।

डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि 25 लोगों के शव मिले हैं। वहीं, पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने 21 लोगों को रेस्क्यू किया है। सभी को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बस में 50लोग सवार थे। इनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। मौके पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है। माना जा रहा है कि इस हादसे में मृतकों की संख्या अभी औऱ बढ़ सकती है।

मंगलवार देर शाम करीब 7 बजे कोटद्वार-रिखणीखाल-बीरोंखाल मार्ग पर सिमड़ी के पास बरातियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर पूर्वी नयार नदी की घाटी में जा गिरी। हरिद्वार जिले के लालढांग के बारातियों को लेकर बस काड़ा तल्ला जा रही है थी। बस जैसे ही बीरोंखाल के सिमड़ी बैंड के पास पहुंची, वैसे ही अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी।

घटना पर शोक व्‍यक्‍त करते हुए सीएम धामी ने कहा, मौके पर उच्‍चाधिकारी पहुंच गए हैं। राहत और बचाव अभियान जारी है। बहुत दुखःद घटना है। वहां के अधिकारियों से मैंने बात की है। मैं खुद सभी से बात कर रहा हूं कि जल्द से जल्द बचाव का कार्य शुरू किया जाए। हमारा प्रयास है कि हर संभव मदद की जाए।

Please share the Post to: