गंगा में नहाते समय पानी के तेज बहाव में बहे दिल्ली के दो पर्यटक

गंगा में नहाते समय पानी के तेज बहाव में बहे दिल्ली के दो पर्यटक

रेनबो न्यूज़ * 29 अक्टूबर 2022

ऋषिकेश के निकट मुनि की रेती क्षेत्र के नीम बीच पर राफ्टिंग के बाद गंगा नदी में उतरे दिल्ली के दो युवक बह गए। 

पुलिस ने बताया कि सूचना मिलने पर राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) की टीम मौके पर पहुंची और युवकों की खोज के लिए तलाशी और बचाव अभियान चलाया लेकिन उनका कुछ पता नहीं चला।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिल्ली से आये दोनों युवक नीम बीच पर राफ्टिंग करने के बाद नदी में उतर गए। इसी दौरान वे नदी के तेज बहाव की चपेट में आ गए और बह गए।

एसडीआरएफ निरीक्षक ने गंगा में लापता पर्यटकों की पहचान वंश कौशल (26) पुत्र अनिल शर्मा निवासी प्रशांत विहार, दिल्ली और कुमार गौरव (26) निवासी छत्तरपुर, फतेहपुर, दिल्ली के रूप में की है। बताया कि दोनों दिल्ली में प्राइवेट जॉब करते हैं। रविवार सुबह इनकी तलाश में फिर से सर्च ऑपरेशन चलाया जाएगा।

युवकों के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है