रेनबो न्यूज़ * 30 नवंबर 2022
देहरादून : प्रदेश में अपराधों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। आये दिन हत्या, लूट और दुष्कर्म जैसी घटनाएं राजधानी देहरादून में भी सामने आ रही है। देहरादून में मंगलवार शाम रात करीब सवा आठ बजे नौवीं की एक छात्रा कोचिंग से घर के लिए निकली। घर से करीब 300 मीटर पीछे मोड़ के पास अंधेरी गली में खड़े दो युवकों ने उसकी स्कूटी रोक ली। जिसमें से एक युवक ने उस पर तमंचा तान दिया। इस दौरान छात्रा ने बहादुरी दिखाते हुए तुरंत युवक का हाथ पकड़ लिया, जिससे फायर ऊपर की तरफ हुआ। गनीमत रही की छात्रा बाल-बाल बच गई, लेकिन स्कूटी गिरने से उसके पैर पर चोट लग गई।इस घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और पुलिस को सूचना दी गई।पुलिस ने पूछताछ करने के बाद अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
घटना पटेल नगर थाना छेत्र के कारगी के बंजारावाला रोड के शिवालिक एनक्लेव लेन नंबर दो की है। जहां कोचिंग से लौट रही छात्रा पर युवक ने फायर झोंक दिया। लेकिन छात्रा ने हिम्मत दिखाते हुए तुंरत उसका हाथ पकड़ लिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। इंस्पेक्टर पतेलनगर सूर्यभूषण नेगी ने बताया कि युवकों ने मुंह पर मास्क पहना हुआ था। छात्रा ने पूछताछ में बताया कि वह उन्हें नहीं जानती थी। मामले की जांच की जा रही है। क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि आरोपितों ने गोली मारने का प्रयास क्यों किया है।ऐसी घटना से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।हालांकि छात्रा की हिम्मत को देखकर हर कोई तारीफ कर रहा है।
Related posts:
- कलेक्टर का युवक को थप्पड़ जड़ने और फोन तोड़ने का वीडियो वायरल, CM बघेल ने तत्काल प्रभाव से हटाया, VIDEO
- लव जिहाद: श्रीनगर से युवती को भगा ले गया युवक, चोरी की बाइक सहित गिरफ्तार
- आगामी कांवड़ यात्रा की सुविधा और सुरक्षा हेतु पुलिस विभाग की अन्तर्राज्यीय व अन्तर इकाई बैठक
- उत्तराखंड पुलिस अधिकारियों का सम्मेलन शुरू, स्मार्ट पुलिसिंग को बढ़ावा और साइबर क्राइम को रोकने पर होगा मंथन
- महाविद्यालय चंद्रबदनी में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, कार्यक्रमों के साथ निबंध प्रतियोगिता का आयोजन
- रूड़की में मां-बेटी के साथ सामूहिक दुष्कर्म मामले में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं