रेनबो न्यूज़ * 12 नवंबर 2022
दुःखद घटना बृहस्पतिवार दोपहर करीब दो बजे की है। बागेश्वर जिले के कपकोट तहसील के गांव पोस्ट पौसारी में भूपेश राम का पांच वर्षीय बेटा प्रियांशु और तीन वर्षीय बेटा सागर आंगन में खेल रहे थे। तभी अचानक दोनों भाइयों को बुलेट चींटी, रेड फायर चींटियों ने काट दिया ।दोनों बच्चों की तबीयत बिगड़ने पर परिजन उन्हें जिला अस्पताल लेकर आए। अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार तीन वर्षीय सागर की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गयी थी। प्रियांशु का जिला अस्पताल में इलाज किया गया।उसकी हालत में सुधार होने पर शुक्रवार को परिजन उसे घर ले गए।
जिला अस्पताल में दोनों बच्चों का इलाज करने वाले डॉ. राहुल मिश्रा ने बताया कि बृहस्पतिवार रात परिजन बच्चों को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। उन्होंने बच्चों का परीक्षण किया। उन्होंने बताया कि सागर की पहले ही मौत हो चुकी थी। प्रियांशु का इलाज किया गया। उसकी हालत में सुधार होने पर शुक्रवार को परिजन घर ले गए। पिता भूपेश राम ने बताया कि लाल रंग की बड़ी चींटियों ने बच्चों को काटा था। सागर की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है, गांव के लोग उक्त घटना से सदमे में हैं ।
बताया जाता है कि लाल रंग की बुलेट चीटियां जहरीली होती हैं इनके काटने पर तुरंत इलाज न मिलने के चलते मौत भी हो सकती है। बताया जाता है कि इस चींटी की खोज 1793 में हुई थी। आज इसकी करीब 90 प्रजातियां पाई जाती हैं लेकिन इनमें से बुलेट चींटी और रेड फायर चींटी काफी खतरनाक चींटियां मानी जाती है।
Related posts:
- शुभारम्भ: कोरोनाकाल में बेसहारा हुए बच्चों के लिए अब मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना का सहारा
- गुजरात: कोविड केयर सेंटर में आग लगने से 18 लोगों की मौत
- एम्स में शुरू होगी टेली मेडिसिन सुविधा, अब मरीज घर बैठे करा सकेंगे अपना इलाज
- उत्तराखंड: तीन बहनों के अकेले भाई 5 वर्षीय बच्चे को गुलदार ने बनाया निवाला, क्षेत्र में दहशत
- दुःखद: पांच वर्षीय बच्चे ने मां को बचाने के लिए गंवाई अपनी जान
- दुःखद: भाई-बहन झरने के तालाब में नहाते समय डूबे, दोनों की मौत