Top Banner
उत्तराखंड: पर्यटकों के लिए खुला कॉर्बेट पार्क और राजाजी नेशनल पार्क

उत्तराखंड: पर्यटकों के लिए खुला कॉर्बेट पार्क और राजाजी नेशनल पार्क

रेनबो न्यूज़ * 15 नवंबर  2022

उत्तराखंड के कॉर्बेट व राजाजी टाइगर रिजर्व मंगलवार से दिन व रात, चौबीसों घंटे पर्यटकों के प्रवास के लिए खोल दिये गए हैं।

उत्तराखंड के मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक समीर सिन्हा ने बताया कि इसके साथ ही नंधौर व सोना नदी वन्यजीव अभयारण्य सहित तराई के वन प्रभागों में भी वन्यजीव पर्यटन संबंधी गतिविधियां शुरू की गई हैं।

उन्होंने बताया कि पर्यटकों की पहली पसंद कॉर्बेट की ढिकाला रेंज में रात्रि प्रवास शुरू कर दिया गया है और पहले ही दिन ढिकाला टूरिस्ट कैंपस की बुकिंग फुल हो गयी है। कॉर्बेट की बाकी पर्यटक रेंज पहले ही खुल चुकी थीं।

इसी प्रकार, राजाजी टाइगर रिजर्व की चीला, मोतीचूर, कांसरो, बेरिवाड़ा आदि रेंज भी मंगलवार से पर्यटकों के लिए खोल दी गयीं। सोना नदी वन्यजीव अभ्यारण्य के हल्दू पड़ाव व नंधौर वन्यजीव अभ्यारण्य के सेनापानी व दुर्गा पीपल वन विश्राम गृह भी पर्यटकों को रहने के लिए आज से उपलब्ध हैं।

इसके अलावास, लैंसडाउन वन प्रभाग के कोल्हू खेत व चौखुम चौबेली वन विश्राम गृह भी पर्यटकों के लिए उपलब्ध हैं।कोरोना का प्रभाव लगभग समाप्त होने के कारण वन अधिकारियों को इस बार पर्यटन सीजन के भरपूर चलने की उम्मीद है।

Please share the Post to: