Top Banner Top Banner
कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के निजी सचिव और पीडब्ल्यूडी चीफ के खिलाफ हुआ मुकदमा दर्ज   

कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के निजी सचिव और पीडब्ल्यूडी चीफ के खिलाफ हुआ मुकदमा दर्ज  

रेनबो न्यूज़ * 9 दिसंबर  2022

कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के निजी सचिव आईपी सिंह और पीडब्ल्यूडी के विभागाध्यक्ष अयाज अहमद के खिलाफ डालनवाला थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के पीआरओ की ओर से मामले में तहरीर दी गई कैबिनेट मंत्री के विदेश दौरे के दौरान निजी सचिव आईपी सिंह ने उनके फर्जी डिजिटल सिग्नेचर कर दिए थे। पीडब्ल्यूडी के विभागाध्यक्ष अयाज अहमद का विभागाध्यक्ष के पद के लिए आईपी सिंह ने ही अनुमोदन कर दिया था। जिसके बाद मामले की जांच की जा रही थी।

आरोप है कि कैबिनेट मंत्री के पास कुछ फाइलें अनुमोदन के लिए भेजी गई थी। इनमें एक फाइल को सतपाल महाराज ने रोक दिया था। उनके निजी सचिव ने इस फाइल पर कैबिनेट मंत्री के फर्जी डिजिटल हस्ताक्षर कर फाइल को लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव आरके सुधांसु को भेज दी। इसके बाद सीएम धामी के अनुमोदन के बाद प्रमुख सचिव स्तर पर संबंधित अफसर के प्रमोशन के आदेश हुए थे। 

बताया जा रहा है कि जब कैबिनेट मंत्री को इसका पता चला तो वह भी हैरत में पड़ गए। उन्होंने जांच कराई तो खुलासा हुआ कि उक्त फाइल पर उनके हस्ताक्षर के साथ अनुमोदन किया गया है।मामले में दोनों आरोपी अधिकारियों के खिलाफ धारा 419, 467, 468, 471 और 120 बी के साथ सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 2008 की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

Please follow and like us:
Pin Share
Please share the Post to:
RSS
Follow by Email