माँ की अंतिम इच्छा पूरी करने के लिए बेटी ने की ICU में शादी, आशीर्वाद देते ही माँ ने छोड़ दी दुनिया

माँ की अंतिम इच्छा पूरी करने के लिए बेटी ने की ICU में शादी, आशीर्वाद देते ही माँ ने छोड़ दी दुनिया

रेनबो न्यूज़ * 26 दिसंबर  2022

26 दिसंबर को चांदनी और सुमित की इंगेजमेंट होनी थी, लेकिन 25 दिसंबर को इंगेजमेंट से पहले उनकी शादी हो गई जिस तरह से इन दोनों की शादी हुई, जानकर आप भी भावुक हो जाएंगे.

दरअसल, चांदनी की मां पूनम कुमारी वर्मा अस्पताल में अंतिम सांसें गिन रही थीं. इधर 26 को उनकी बेटी चांदनी की सगाई होनी थी, लेकिन उन्होंने इच्छा जताई कि वह अपनी बेटी की शादी देखना चाहती हैं. डॉक्टर पहले ही ये बात साफ कर चुके थे कि पूनम अब कुछ घंटे की ही मेहमान हैं. ऐसे में सबने इसे उनकी अंतिम इच्छा मान कर ऐसा करने का फैसला किया. 

मरने से पहले देखना चाहती थी बेटी की शादी 

इसके बाद दोनों पक्ष के कुछ लोग इकट्ठे हुए और अंतिम सांसे गिन रहीं चांदनी की मां की इच्छा पूरी करने के लिए आईसीयू में ही शादी रचा दी. शादी देखने के बाद उन्होंने अपनी बेटी चांदनी और इंजीनियर दामाद सुमित गौरव को आशीर्वाद दिया. इस दौरान उन्होंने इशारों में ही कुछ मिनट बातें कीं. यादगार के लिए वहीं ग्रुप फोटो भी ली गई. ये सब संपन्न होने के कुछ देर बाद ही पूनम इस दुनिया से विदा हो गईं. वहीं दूसरी तरफ परिवार के सभी सदस्यों को ये तसल्ली थी कि दुल्हन की मां की अंतिम इच्छा पूरी हो गई.

पिछले दिनों उन्हें मजिस्ट्रेट कॉलोनी के सामने स्थित अर्श हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. उनकी हालत पर डॉक्टर लगातार निगरानी रख रहे थे. रविवार को उनकी स्थिति ऐसी हो गई कि डॉक्टर्स ने उन्हें कुछ समय का मेहमान बता दिया. इसके बाद जल्दबाजी में परिवार वालों ने पूनम की अंतिम इच्छा को पूरा करने के लिए चांदनी की शादी करा दी. 

खरमास में शुभ कार्य वर्जित रहने के बावजूद पहले 26 दिसंबर को इंगेजमेंट की तारीख रखी गई थी. जब मां ने बेटी की शादी अपनी आंखों के सामने देखने की इच्छा जताई तो छेका की जगह शादी करा दी गई. शादी संपन्न होने के करीब दो घंटे बाद पूनम इस दुनिया से चल बसीं. 

Please follow and like us:
Pin Share
RSS
Follow by Email