Top Banner Top Banner
DGP अशोक कुमार ने दिए निर्देश,पर्यटकों के साथ मित्र पुलिस की तरह करें व्यवहार, हुड़दंगियों पर करें कड़ी कार्यवाही

DGP अशोक कुमार ने दिए निर्देश,पर्यटकों के साथ मित्र पुलिस की तरह करें व्यवहार, हुड़दंगियों पर करें कड़ी कार्यवाही

रेनबो न्यूज़ * 28 दिसंबर 2022

आज दिनांक 29 दिसम्बर, 2022 को अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड ने नववर्ष के दृष्टिगत जनपद देहरादून, पौड़ी गढ़वाल, टिहरी गढ़वाल, नैनीताल के अधिकारियों के साथ यातायात व्यवस्था के सम्बन्ध में वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि नववर्ष के जश्न के लिए प्रदेश के सभी पर्यटक स्थलों में आने लगे हैं। पर्यटकों के साथ मित्र पुलिस की तरह व्यवहार करें। पर्यटकों एवं स्थानीय लोगों की सुविधा के अनुसार ट्रैफिक प्लान बनाए जाएं। भीड़ को देखते हुए पहले ही अतिरिक्त पार्किंग स्थलों, रूट डायवर्जन आदि की तैयारी कर लें और आम जन को इसकी समय से सूचना दें ताकि यातायात व्यवस्था बनी रहे और जनता को असुविधा न हो।

श्री अशोक कुमार ने बैठक में विभिन्न बिन्दुओं पर विचार-विमर्श करते हुए निम्न निर्देश दिए-
1. यातायात प्रबन्धन हेतु देहरादून, हरिद्वार से ऋषिकेश एवं मसूरी में अतिरिक्त यातायात कर्मी एवं हॉक मोबाइल तैनात किये जाएं।
2. होटल बुकिंग वाले पर्यटकों को ही नैनीताल एवं मसूरी की ओर जाने दिया जाए।
3. जनपद पौड़ी गढ़वाल, टिहरी गढ़वाल एवं देहरादून आपसी समन्वय से डायवर्जन प्लान तैयार करें।
4. यातायात व्यवस्था को लेकर जारी यातायात प्लान की जानकारी आम जन को समय से दे दी जाए। यातायात प्लान का मीडिया एवं सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जाए।
5. यातायात व्यवस्था हेतु घुड़सवार पुलिस, सीपीयू यूनिट, क्रेन यूनिट का भी उपयोग किया जाए।
6. जाम की समस्या से निपटने के लिए डायवर्जन एवं वन-वे प्लान तैयार कर लें।
7. नो-पार्किंग में खड़े वाहनों पर टोइंग और क्लैंपिंग की कार्यवाही की जाए।
8. जश्न के नाम पर हुड़दंग करने वालों, ओवर स्पीड एवं नशे की हालत में वाहन चलाने वाले चालकों के विरुद्ध कार्यवाही की जाए।
9. अपने क्षेत्र की सुदृढ़ एवं सुव्यवस्थित यातायात व्यवस्था की जिम्मेदारी सम्बन्धित थाना/चौकी प्रभारी की भी होगी।

बैठक में पुलिस उपमहानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र, श्री करन सिंह नगन्याल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून- श्री दलीप सिंह कुँवर, सेनानायक एसडीआरएफ- श्री मणीकान्त मिश्रा, पुलिस अधीक्षक, यातायात- श्री अक्षय कोंडे, पुलिस अधीक्षक नगर- श्रीमती सरीता डोभाल सहित अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे



Please follow and like us:
Pin Share
Please share the Post to:
RSS
Follow by Email