योग नगरी ऋषिकेश में यहां बनेगा कांच पुल, गंगा की बहती जलधारा का अद्भुत नजारा देख सकेंगे सैलानी

योग नगरी ऋषिकेश में यहां बनेगा कांच पुल, गंगा की बहती जलधारा का अद्भुत नजारा देख सकेंगे सैलानी

रेनबो न्यूज़ * 15 दिसंबर  2022

उत्तराखंड की खूबसूरती को और बढ़ाने के लिए योग नगरी ऋषिकेश में लोक निर्माण विभाग कांच पुल का निर्माण करने जा रहा है। लोक निर्माण विभाग यहां बजरंग सेतु का निर्माण करा रहा है जिस पर खड़े होकर सैलानी गंगा की बहती जलधारा का अद्भुत नजारा देख सकेंगे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार लोक निर्माण विभाग यहां बजरंग सेतु का निर्माण करा रहा है, जो कि लक्ष्मण झूला पुल का विकल्प बनेगा। कुल 133 मीटर लंबे और आठ मीटर चौड़ाई वाला यह पुल थ्री लेन का होगा। बताया जा रहा है कि पुल के दोनों तरफ कांच का पैदल पथ बनेगा। इस पर खड़े होकर सैलानी 57 मीटर ऊंचाई से गंगा की बहती जलधारा का अद्भुत नजारा देख सकेंगे और इस पर चहलकदमी कर सकेंगे।



Please share the Post to: