रेनबो न्यूज़ * 15 दिसंबर 2022
उत्तराखंड की खूबसूरती को और बढ़ाने के लिए योग नगरी ऋषिकेश में लोक निर्माण विभाग कांच पुल का निर्माण करने जा रहा है। लोक निर्माण विभाग यहां बजरंग सेतु का निर्माण करा रहा है जिस पर खड़े होकर सैलानी गंगा की बहती जलधारा का अद्भुत नजारा देख सकेंगे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लोक निर्माण विभाग यहां बजरंग सेतु का निर्माण करा रहा है, जो कि लक्ष्मण झूला पुल का विकल्प बनेगा। कुल 133 मीटर लंबे और आठ मीटर चौड़ाई वाला यह पुल थ्री लेन का होगा। बताया जा रहा है कि पुल के दोनों तरफ कांच का पैदल पथ बनेगा। इस पर खड़े होकर सैलानी 57 मीटर ऊंचाई से गंगा की बहती जलधारा का अद्भुत नजारा देख सकेंगे और इस पर चहलकदमी कर सकेंगे।
Related posts:
- ऋषिकेश में लक्ष्मण झूला पर आवाजाही बंद, जर्जर पुल पर पर्यटकों की भीड़ से हो सकता है खतरा!
- हल्के वाहनों के लिए खोला गया रायपुर-थानों का पुल, आपदा के चलते पुल का एक हिस्सा हो गया था जमींदोज
- डीएम द्वारा औचक निरिक्षण, एनएच अधिकारियों को सड़क निर्माण कार्यो में तेजी लाने के सख्त निर्देश
- रानीपोखरी का वैकल्पिक पुल बहा, देहरादून, ऋषिकेश के बीच आवाजाही फिर से प्रभावित
- पांच महीने में तैयार होगा रानीपोखरी में नया पुल, फिलहाल कॉजवे बनाकर चलेगा काम – सीएम धामी
- चमोली में बाढ़ से टूटा नंदनगर का पुल, मुख्यधारा से टूटा अनेक गांवों का कनेक्शन