Rainbow News India* 31 अगस्त 2021
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को रानीपोखरी में क्षतिग्रस्त पुल का निरीक्षण किया उन्होंने कॉजवे बनाकर फिलहाल के लिए यातायात सुचारु करने के निर्देश दिए है। जिसमें जाखन नदी में ही सड़क बनाकर यातायात सुचारु किया जाएगा ताकि लोगों को परेशानी ना हो और कहा कि पुल क्षतिग्रस्त होने के मामले की जांच में अगर कोई दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि फिलहाल आवागमन को सुचारू करने के लिए वैकल्पिक मार्ग कॉजवे बनाने के लिए पांच दिन की डेडलाइन तय की गई है और कहा कि पांच महीने के भीतर ही रानीपोखरी में जाखन नदी पर नया मोटर पुल तैयार कर दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि निर्धारित समयसीमा में पुल निर्माण के लिए सरकार टेंडर की प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए शासनादेश जारी कर रही है उन्होंने प्रमुख अभियंता लोनिवि हरिआम शर्मा से नए मोटरपुल और वैकल्पिक मार्ग के निर्माण कार्य प्रगति की जानकरी ली और कहा कि पांच महीने के भीतर रानीपोखरी में जाखन नदी पर नया मोटर पुल तैयार कर दिया जाएगा। हरिओम शर्मा ने मुख्यमंत्री को बताया कि नए पुल और वैकल्पिक मार्ग के निर्माण की प्रक्रिया तेजी से चल रही है।
Related posts:
- रानीपोखरी का वैकल्पिक पुल बहा, देहरादून, ऋषिकेश के बीच आवाजाही फिर से प्रभावित
- एनसीसी को वैकल्पिक विषय की तरह चुन सकेंगे स्नातक के छात्र
- डीएम द्वारा औचक निरिक्षण, एनएच अधिकारियों को सड़क निर्माण कार्यो में तेजी लाने के सख्त निर्देश
- पहाड़ जाने वाले यात्री कृपया ध्यान दे,दस दिन तक यह मार्ग रहेगा पूरी तरह बंद,इस वैकल्पिक मार्ग से जाएं…
- प्रधानमंत्री ने देहरादून में लगभग 18,000 करोड़ रुपये की लागत वाली विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन किया और आधारशिला रखी
- नैनीताल रूट अपडेट