योग गुरु रामदेव का बनाया अश्‍लील कार्टून, दो कार्टूनिस्‍ट के खिलाफ हरिद्वार में मामला दर्ज

योग गुरु रामदेव का बनाया अश्‍लील कार्टून, दो कार्टूनिस्‍ट के खिलाफ हरिद्वार में मामला दर्ज

रेनबो न्यूज़ * 21 दिसंबर  2022

हरिद्वार: उत्तराखंड पुलिस (Haridwar Police) ने मंगलवार को देहरादून के दो कार्टूनिस्ट के खिलाफ योग गुरु रामदेव (Yoga Guru Ramdev) के अश्लील पोस्टर बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने का मामला दर्ज किया। कनखल थाना प्रभारी मुकेश चौहान ने बताया कि पतंजलि योगपीठ के कानूनी प्रकोष्ठ की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर यह मामला दर्ज किया गया है।

इन कार्टूनिस्टों की पहचान गजेंद्र रावत और हेमंत मालवीय के तौर पर हुई है। इनके खिलाफ कनखल थाने में मामला दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी ने कहा कि दोनों पर अश्लील पोस्टर बनाकर और इन्हें सोशल मीडिया पर वायरल कर योग गुरु की छवि खराब करने का आरोप है।

इन लोगों के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को भड़काने के आरोप में भारतीय दंड संहिता की धारा 153ए के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि आरोपियों को पकड़ने के लिए तलाश शुरू कर दी गई है।

Please follow and like us:
Pin Share
RSS
Follow by Email