रेनबो न्यूज़ * 18 दिसंबर 2022
कोटद्वार: उत्तराखंड के पौड़ी जिले में खाई में जा गिरे सेना के एक जवान को पुलिस अधिकारी विभव सैनी की सजगता से समय रहते उपचार मिल गया और उसकी जान बच गयी ।
पुलिस के अनुसार, कोटद्वार के दुगड्डा के भेल्ड गांव का रहने वाला सेना का जवान नवीन सिंह शनिवार देर रात 10 बजे घर लौट रहा थे कि तभी भदलीखाल के पास उसकी मोटरसाइकिल सड़क पर फिसल गयी और वह खाई में जा गिरा ।
पुलिस के मुताबिक संयोग से इसी स्थान से कुछ देर बाद पौड़ी से कोटद्वार की ओर आ रहे कोटद्वार के पुलिस क्षेत्राधिकारी (यातायात) भी गुजरे और उन्होंने देखा कि एक मोटरसाइकिल सड़क पर गिरी हुई है जिसका इंजन चालू है और लाइट भी जल रही है । पुलिस अधिकारी ने देखा कि मोटरसाइकिल के नीचे एक चप्पल भी पड़ी हुई है।
पुलिस के अनुसार अनहोनी की आशंका में उन्होंने पुलिस चौकी दुगड्डा, राज्य आपदा मोचन बल और वन विभाग को घटना की सूचना देते हुए मौके पर बुला दिया । घटनास्थल पर पहुंचे दुगड्डा पुलिस चौकी के कर्मियों ने रस्सी के सहारे खाई में उतर कर खोजबीन शुरू की लेकिन तभी मौके पर एक तेंदुआ आ गया और टीम को तलाशी अभियान छोडकर वापस सड़क पर आना पड़ा ।
पुलिस के मुताबिक करीब 10 मिनट बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने तेंदुए को हवाई फायरिंग कर भगाया और वह एसडीआरएफ के साथ मिलकर 300 मीटर नीचे खाई में उतरकर घायल नवीन को ऊपर लेकर लायी और उसने उसे अस्पताल में भर्ती कराया जिससे उसकी जान बच गयी ।
दुर्घटनास्थल पर सड़क सुरक्षा दीवार या पैराफीट नहीं लगा था ।
Related posts:
- उत्तराखंड : तेंदुए की दहशत के कारण पौड़ी के दो गांव हुए जनविहीन
- सफलता: उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा 2 अन्य राज्यों से 14 साइबर अपराधी गिरफ्तार
- उत्तराखंड पुलिस अधिकारियों का सम्मेलन शुरू, स्मार्ट पुलिसिंग को बढ़ावा और साइबर क्राइम को रोकने पर होगा मंथन
- आगामी कांवड़ यात्रा की सुविधा और सुरक्षा हेतु पुलिस विभाग की अन्तर्राज्यीय व अन्तर इकाई बैठक
- देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में अब कार्बन फ्री सड़क की तैयारी
- विश्व पर्यावरण दिवस: जीव-जंतु, पेड़-पौधे और वनस्पतियां भारतीय संस्कृति के देव तत्व: प्रो० शास्त्री